logo-image

कुलभूषण जाधव केस: पाक ने ICJ में सुनवाई के लिये टीम लीड करने के लिये पाक ने पूर्व जज को किया नियुक्त

पाकिस्तान ने इंटरनेशनल कोर्ट में कुलभूषण जाधव पर सुनवाई के लिये पाकिस्तान सरकार ने पूर्व मुख्यन्यायाधीश तसादुक हुसैन जिलानी टीम लीड करने के लिये एड-हॉक जज नियुक्त किया है।

Updated on: 07 Oct 2017, 03:06 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान ने इंटरनेशनल कोर्ट में कुलभूषण जाधव पर सुनवाई के लिये पाकिस्तान सरकार ने पूर्व मुख्यन्यायाधीश तसादुक हुसैन जिलानी टीम लीड करने के लिये एड-हॉक जज नियुक्त किया है।

जस्टिस जिलानी पूर्व विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी के चचेरे भाई हैं।

लेकिन उनकी नियुक्ति को लेकर पाकिस्तान बार काउंसिल के प्रतिनिधि रहील कामरान शेख ने मांग की है कि जिलानी की एड-हॉक जज के तौर पर नियुक्ति की मंजूरी संसद से ली जाए।

अटॉर्नी जनरल के कार्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें भारत की तरफ से इंटरनेशनल कोर्ट में दिये गए 22 पेज की रिपोर्ट पर चर्चा कर रणनीति तैयार की गई।

कुलभूषण जाधव नेवी के रिटायर्ड अधिकारी हैं और उन्हें पाकिस्तान की मिलिटरी कोर्ट ने जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई है।

और पढ़ें: छत्तीसगढ़, झारखंड में बच्चों का इस्तेमाल कर रहे नक्सली: UN

अटार्नी जनरल अश्तर औसाफ अली के अलावा इस बैठक में विदेश विभाग, कानून मंत्रालय और मामले से जुड़े अन्य संबंधित प्रतिनिधि भी शामिल थे।

कुलभूषण जाधव को लेकर साप्ताहिक बैठक करने का निर्णय लिया गया है। ताकि भारत के सवालों और जवाब पर इस्लामाबाद के रुख स्पष्ट किया जा सके।

और पढ़ें: मेट्रो किराये में कमी के लिए केजरीवाल के सामने केंद्र ने रखी ये शर्त