चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद हुसैन कुरैशी के साथ मुलाकात की. वांग यी ने कहा कि चीन और पाकिस्तान के बीच मित्रता मजबूत है. वर्तमान जटिल अंतर्राष्ट्रीय स्थिति में चीन-पाकिस्तान सभी हालातों के अनुरूप रणनीतिक साझेदारी का और बड़ा महत्व है.
यह भी पढ़ेंः'चंद्रयान-2 एक जटिल मिशन है, मूर्ख पाकिस्तान को क्या पता, उनसे सराहना की उम्मीद बेकार'
वांग यी ने कहा कि चीन पहले की ही तरह राष्ट्रीय प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करने, देश में स्थिरता बनाए रखने, आर्थिक विकास बढ़ाने और क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय मामलों में और बड़ी रचनात्मक भूमिका निभाने में पाकिस्तान का दृढ़ समर्थन करता है.
यह भी पढ़ेंःVideo: चंद्रयान 2 का मजाक उड़ाने वाले पाकिस्तान को इस पाकिस्तानी ने दिखाया आईना
महमूद हुसैन कुरैशी ने नए चीन की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ की बधाई दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पाकिस्तान-चीन आर्थिक गलियारे के निर्माण का पूरा समर्थन करता है और इससे उत्पन्न लाभ की प्रशंसा करता है. पाकिस्तान दक्षिण एशिया की शांति और स्थिरता बनाए रखने में चीन की रचनात्मक भूमिका का स्वागत करता है और क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मामलों में चीन के साथ सहयोग मजबूत करना चाहता है.
यह भी पढ़ेंः
Source : आईएएनएस