पाकिस्तान ने माना देश के भीतर आतंकवादी और जेहादी मौजूद हैं

पाकिस्तानी सेना ने स्वीकार किया है कि उसके देश में आतंकी और जेहादी मौजूद हैं और इसे खत्म करने के लिए काफी कुछ करने की जरूरत है.

पाकिस्तानी सेना ने स्वीकार किया है कि उसके देश में आतंकी और जेहादी मौजूद हैं और इसे खत्म करने के लिए काफी कुछ करने की जरूरत है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पाकिस्तान ने माना देश के भीतर आतंकवादी और जेहादी मौजूद हैं

पाकिस्तान के डीजी मेजर जनरकल आसिफ गफूर

पाकिस्तानी सेना ने स्वीकार किया है कि उसके देश में आतंकी और जेहादी मौजूद हैं और इसे खत्म करने के लिए काफी कुछ करने की जरूरत है. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के डीजी मेजर जनरकल आसिफ गफूर ने इस बात को स्वीकारते हुए कहा, 'हमने हिंसक चरमपंथी संगठनों और जिहादी संगठनों को प्रतिबंधित कर दिया है और हम उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं,'

Advertisment

गफूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पाक को काफी नुकसान झेलना पड़ा है और आतंकवाद को खत्म करने के लिए काफी कुछ करने की जरूरत है. हमने आतंकवाद के कारण लाखों डॉलर गंवाए हैं.

और पढ़ें: 59.25% Voting के साथ 4th फेज का मतदान संपन्‍न, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग के अलावा और भी बहुत कुछ

गफूर ने कहा, 'सरकारें मेहरबानी करने में व्यस्त रही हैं और हर सुरक्षा एजेंसी इसी में व्यस्त रही है. इस वजह से हम प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ उस रणनीति को बनाने में नाकाम रहे हैं, जो हम आज बना रहे हैं.'

इसके साथ ही गफूर ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि रॉ पीटीएम को फंडिंग कर रही है. जिसकी वजह से पश्तून समुदाय के लोग पाकिस्तानी सेना के खिलाफ काम कर रहे हैं.
एयर स्ट्राइक के बाद कब्जे में लिए गए भारतीय वायु सेना के पायलटों की संख्या पर हुए भ्रम की स्थिति पर उन्होंने कहा, 'शुरुआत में हमें सही रास्ते से जानकारी मिली. फिर मैंने व्यक्तिगत रूप से पाया कि एक व्यक्ति को ही पकड़ा गया है और मैंने खुद सही जानकारी दी. यह कैसे हो सकता है कि आप मेरे एक बयान को स्वीकार करने को तैयार हैं, और दूसरे को नहीं.' गफूर ने साथ ही कहा कि भारत पाकिस्तान के संकल्प की परीक्षा न ले. उन्होंने कहा, 'हमने पहले भी पलट कर हमला नहीं किया क्योंकि हम शांति चाहते हैं.'

इसे भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू बोले- मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोद में झूलाना और मोदी से सच बुलवाना असंभव

बता दें कि 14 फरवरी को जैश द्वारा पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर किए गए आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. 26 जनवरी को पाक में मौजूद आतंकी शिविरों पर हवाई हमला किया था और फिर अगले ही दिन पाकिस्तानी वायु सेना ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की जिसे वायु सेना के विमानों ने खदेड़ दिया. इसी क्रम में पाक वायु सेना और भारतीय वायु सेना के पायलटों के बीच आसमान में डॉग फाइट हुई और विंग कमांडर अभिनंदन ने पाक के एफ16 जेट को मार गिराया. हालांकि, उनके मिग-बाइसन को भी गिरा दिया गया था और इजेक्ट होने के क्रम में वह पीओके में जा गिरे और फिर उन्हें पाक सैनिकों ने कब्जे में ले लिया। हालांकि, उन्हें फिर रिहा कर दिया गया.

Source : News Nation Bureau

pakistan Pulwama Attack Terrorist Pak Army Balakot Air strike Asif Gafoor
      
Advertisment