/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/24/61-92-hafiz_5.jpg)
हाफिज सईद (फाइल फोटो)
मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार की ओर से हो रही कार्रवाई के पीछे अमेरिका का हाथ है।
सईद ने कहा कि अमेरिका उसकी चैरिटीज के खिलाफ साजिश कर रहा है। साजिश के कारण ही पाकिस्तान की सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
हालांकि पाकिस्तान के तरफ से कथित कार्रवाई के बावजूद जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत के कई दफ्तर अब भी वहां खुलेआम चल रहे हैं। हाफिज के दफ्तर पाकिस्तान के कई शहरों में चल रहे हैं।
हाल ही में पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने एक अध्यादेश के जरिए आतंकवाद निरोधक कानून में संशोधन किया था जिससे की संयुक्त राष्ट्र द्वारा सूचीबद्ध सभी व्यक्तियों और समूहों को प्रतिबंधित संगठनों और व्यक्तियों की राष्ट्रीय सूची में शामिल किया जा सके।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau