करतारपुर पर पाकिस्तान ने भारत की पेशकश स्वीकारी

पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे पर एक तकनीकी बैठक के भारत के प्रस्ताव को सोमवार को स्वीकार कर लिया

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
करतारपुर पर पाकिस्तान ने भारत की पेशकश स्वीकारी

करतारपुर गुरुद्वारा

पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे पर एक तकनीकी बैठक के भारत के प्रस्ताव को सोमवार को स्वीकार कर लिया. बैठक 16 अप्रैल को होगी.

Advertisment

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने ट्वीट किया, "पाकिस्तान के रचनात्मक आदान-प्रदान की भावना को जारी रखते हुए हमने 16 अप्रैल को एक तकनीकी बैठक के भारत के प्रस्ताव पर सहमति जताई है. हम भारत की तरफ से सकारात्मकता की उम्मीद करते हैं, ताकि 550वें समारोह के लिए गलियारा तैयार हो सके. पाकिस्तान की करतापुर भावना."

फैसल की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब भारत ने पिछले सप्ताह कहा था कि पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे के तीर्थयात्रियों को सुविधाओं के बारे में मांगे गए स्पष्टीकरण पर जवाब नहीं दिया है. नई दिल्ली ने यह भी कहा था कि इस्लामाबाद ने गलियारे के लिए पाकिस्तान द्वारा नियुक्त समिति में शामिल विवादास्पद तत्वों के बारे में उसकी चिंताओं को दूर नहीं किया है.

Source : News Nation Bureau

Kartarpur Indian Offer Khalistan pakistan kartarpur corridor
      
Advertisment