पाकिस्तान: 300 से ज्यादा आतंकवादियों ने किया समर्पण, सीएम ने कहा- कायम होगी कानून व्यवस्था

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में प्रतिबंधित संगठनों के 17 कमांडरों सहित 300 से अधिक आतंकवादियों ने हथियार डाल दिए हैं और आत्मसमर्पण कर दिया है।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में प्रतिबंधित संगठनों के 17 कमांडरों सहित 300 से अधिक आतंकवादियों ने हथियार डाल दिए हैं और आत्मसमर्पण कर दिया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
पाकिस्तान: 300 से ज्यादा आतंकवादियों ने किया समर्पण, सीएम ने कहा- कायम होगी कानून व्यवस्था

बलोचिस्तान (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में प्रतिबंधित संगठनों के 17 कमांडरों सहित 300 से अधिक आतंकवादियों ने हथियार डाल दिए हैं और आत्मसमर्पण कर दिया है।

Advertisment

अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों ने प्रांतीय राजधानी क्वेटा में एक समारोह के दौरान आत्मसमर्पण किया।

रिपोर्ट के अनुसार, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री नवाब सनाउल्ला खान जेहरी ने समारोह में कहा कि प्रांत में कानून और व्यवस्था की स्थिति को सुधारा जा रहा है।

उन्होंने कहा, 'जो लोग पाकिस्तान के खिलाफ साजिश कर रहे हैं वे कभी भी अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे।'

इससे पहले 22 अगस्त को प्रतिबंधित संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी के एक कमांडर और आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था।

और पढ़ें: सीरिया में गृह युद्ध से पिछले 6 सालों में 4,65,000 से ज्यादा नागरिकों की मौत

और पढ़ें: ब्रिटेन पीएम थेरेसा मे बोली - 'आईएस कमजोर हुआ है, अभी हारा नहीं'

Source : IANS

pakistan Balochistan Surrender 300 terrorist terrorist surrender
Advertisment