पाकिस्तान में विस्फोट, 20 की मौत, 50 घायल

आतंकवादी गुट तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) ने ई-मेल के जरिए जारी बयान में इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
पाकिस्तान में विस्फोट, 20 की मौत, 50 घायल

20 killed in blast at vegetable market, Pakistan

पाकिस्तान के कुर्रम एजेंसी में भीड़ भरे सब्जी बाजार में शनिवार को एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हो गए। डॉन ऑनलाइन ने एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी इकरामुल्लाह खान के हवाले से कहा कि पाराचिनार क्षेत्र के भीड़ भरे ईदगाह बाजार में सुबह रिमोट के जरिए बम विस्फोट किया गया।

Advertisment

अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि घायलों में से कुछ की स्थिति नाजुक है, जिसके चलते मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बाजार में शवों को चारों ओर बिखरे हुए देखा और लोगों को सहायता के लिए चीखते-चिल्लाते देखा। उसने कहा, 'वहां कोई एम्बुलेंस नहीं था और घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाना पड़ा।'

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आतंकवादी गुट तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) ने ई-मेल के जरिए जारी बयान में इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

टीटीपी गुट ने कहा कि यह हमला आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-झांगवी के प्रमुख आसिफ चुतो की मौत का बदला लेने के लिए किया गया, जो इस सप्ताह की शुरुआत में पंजाब प्रांत में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन अन्य लोगों के साथ मारा गया था।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस हमले की निंदा की है। अफगानिस्तान के तीन प्रांतों की सीमा से लगे होने के कारण कुर्रम बहुत संवेदनशील कबायली क्षेत्र माना जाता है। सीमा पार आंतकवादियों की आवाजाही का यह एक प्रमुख मार्ग रहा है।

ईदगाह बाजार में दिसंबर 2015 में हुई ऐसी ही एक घटना में 25 लोगों की मौत हो गई थी और 70 अन्य घायल हो गए थे।

Source : IANS

pakistan pakistan blast
      
Advertisment