/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/10/59-mahathir.jpg)
मलेशिया के नए प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद (फोटो- IANS)
महातिर मोहम्मद मलेशिया के नए प्रधानमंत्री होंगे। वह देश के सांतवें प्रधानमंत्री बनेंगे। इससे पहले वह साल 1981 से लेकर 2003 तक इस पद पर रह चुके हैं।
वहां हाल ही हुए चुनाव में महातिर मोहम्मद ने मौजूदा प्रधानमंत्री नजीब रजाक की गठबंधन संयुक्त मलेशिया राष्ट्रीय संगठन (यूएमएनओ) बारिसन नेशनल को हराकर कुर्सी पर कब्जा किया। बारिसन नेशनल पिछले करीब 61 साल से वहां की सत्ता पर काबिज थी।
मलेशियन न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को कम से कम 112 सीट चाहिए। हालांकि पाकातान हारापन पार्टी ने इस चुनाव में 115 सीटों पर जीत हासिल की है।
देश में सभी 222 सीटों पर चुनाव हुए थे। साथ ही राज्य के 505 सीटों पर भी चुनाव लड़े गए थे। इस चुनाव में करीब 14.5 मिलियन मतदाताओं ने भाग लिया था।
मलेशियन मीडिया रिपोर्ट की माने तो यहां कुल 8,253 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau