पाकिस्तान में कैंसर से पीड़ित एक महिला ने भारत में अपने इलाज के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी है। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में भारतीय दूतावास के द्वारा उसके वीजा आवेदन खारिज होने के बाद यह मदद मांगी गई है।
25 साल की फैजा तनवीर बार-बार होने वाले एमीलोब्लास्टोमा से पीड़ित है। यह एक ओरल ट्यूमर है, जो कि आम तौर पर बहुत घातक होता है।
एक पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वह गाजियाबाद स्थित इंद्रप्रस्थ डेन्टल कॉलेज और हॉस्पिटल (IDCH) में अपना इलाज करवाना चाहती है। इस इलाज के लिए उसने एडवांस के तौर पर 10 लाख रुपये जमा भी करा दिए हैं।
लेकिन इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त ने उसके मेडिकल वीजा आवेदन को खारिज कर दिया है। उसकी मां ने कहा है कि तनवीर का आवेदन दोनों मुल्कों के खराब रिश्तों के कारण खारिज किया गया है। इस कारण भारतीय अधिकारियों से बात करने के लिए तनवीर को सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ा है।
तनवीर ने सुषमा स्वराज से मदद के लिए पिछले दो दिनों में कई सारे ट्वीट किए हैं। उसने अपने फोटो और वीडियो को भी पोस्ट किया है, जिसमें उसके ट्यूमर दिख रहे हैं।
उसने अपने एक ट्वीट में सुषमा स्वराज को टैग करते हुए लिखा, 'कृपया मेरी मदद करें, मैम प्लीज मेरी जान बचा लें'। इसके अलावा एक दूसरे ट्वीट में उसने कहा, 'सुषमा जी प्लीज मेरी मदद करें'।
आपको बता दें कि, पिछले महीने भी पाकिस्तान के एक बीमार बच्चे और उसके मां- बाप को एक इमरजेंसी दिल के इलाज के लिए वीजा जारी किया गया था। उसके परिवार ने सुषमा स्वराज से मदद की गुहार की थी।
और पढ़ें: दिल्ली के निजी अस्पतालों में अब फ्री सर्जरी, खर्चा देगी केजरीवाल सरकार
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान में कैंसर से पीड़ित एक महिला ने भारत में अपने इलाज के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी है
- रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में भारतीय दूतावास के द्वारा उसके वीजा आवेदन खारिज होने के बाद यह मदद मांगी गई है
Source : News Nation Bureau