पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में स्वात जिले में एक सैन्य चौकी में एक आत्मघाती हमले में कम से कम तीन पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई 'इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन' ने बयान जारी करते हुए कहा कि स्वात के कबल कस्बे में स्थित सैन्य चौकी के खेल परिसर में हमला हुआ। हमला उस समय हुआ जब सैनिक बॉलीवाल खेल रहे थे।
स्वात जिला देश के उत्तर-पश्चिम में स्थित खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित है। पिछले साल पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों पर हुए आत्मघाती धमाके में करीब 4 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले में 19 लोग घायल हुए थे।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS