/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/28/87-PAKISTAN.png)
भारत से कॉटन और सब्जियों के आयात पर पाकिस्तान ने लगाई रोक(GETTY IMAGES)
सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारत से कृषि उत्पादों और कॉटन के आयात पर रोक लगा दी। स्थानीय मीडिया के खबरों के अनुसार दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र पाकिस्तान ने यह फैसला लिया।
'द डॉन' के मुताबिक डिपार्टमेंट ऑफ प्लांट प्रोटेक्शन (डीपीपी) के अधिकारियों ने बताया कि वाघा बॉर्डर और कराची बंदरगाह के रास्ते भारत से आयात पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। वहीं, कॉटन के इम्पोर्टर्स और कस्टम क्लीयरेंस एजेंट्स का दावा है कि बॉर्डर पर तनाव के चलते डीपीपी ने बिना कोई सूचना दिए भारत से आने वाली एग्रीकल्चर कमोडिटीज पर रोक लगा दी।
यह भी पढ़ें- भारत को नहीं आतंकवाद को पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा मानते हैं नए आर्मी चीफ
हालांकि डीपीपी के चीफ इमरान शमी ने तनाव की बात पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। डीपीपी चीफ के मुताबिक, 'भारत से आने वाले टमाटर और दूसरी सब्जियों पर बैन लगा दिया है ताकि हम अपने किसानों की मदद कर सकें।''हमारे पास पर्याप्त मात्रा में टमाटर और दूसरी सब्जियां हैं। हम भारत से तभी सब्जियां आयात करते हैं जब हमारे घरेलू बाजार में इसकी कमी हो'।
यह भी पढ़ें- तनाव के कारण रद्द हुई हिंदू श्रद्धालुओं की पाकिस्तान यात्रा
शमी ने ये कॉटन के आयात पर कहा, 'हालांकि कॉटन के इम्पोर्ट पर बैन नहीं लगाया गया है। उसे कुछ दिन के लिए रोका गया है। दरअसल हमें खबर मिली थी कि भारतीय एक्सपोर्टर्स हमारी जैव-सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं कर रहे। अगर सब ठीक हो गया तो ये रोक हटा ली जाएगी'।
अदरक-लहसुन पर पहले ही लगा चुका है रोक
पाकिस्तान ने अक्टूबर में भारत से अदरख-लहसुन लेना बंद कर दिया था। अमृतसर में फेडरेशन ऑफ ड्राई फ्रूट एंड करियाना कमर्शियल एसोसिएशन के चीफ ने बताया था, कि पाकिस्तान को लहसुन और अदरक का एक्सपोर्ट पूरी तरह से बंद है।" "सेहत के लिए खराब बता पाकिस्तान ने लहसुन-अदरक की खरीद पूरी तरह से बंद कर दी।
भारत-पाकिस्तान के बीच कितना कारोबार
पाकिस्तान ने साल 2015-16 में भारत से कॉटन की 27 लाख गठरियां आयात की थी। एक गठरी में 170 किलोग्राम कॉटन होता है। यह भारत के कुल कॉटन निर्यात का 40 प्रतिशत था। उद्योग इस साल 20 लाख कपास गांठ के आयात की उम्मीद कर रहा है।
HIGHLIGHTS
- 'द डॉन' की खबर के अनुसार बढ़ते तनाव के चलते लिया फैसला
- पाकिस्तान में 40 फीसदी कॉटन का होता है निर्यात
- अदरक-लहसुन पर पहले ही लगा चुका है रोक
Source : News Nation Bureau