हाफ़िज़ सईद को पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट से राहत, 'सोशल वर्क' जारी रखने की दी अनुमति

जियो न्यूज़ के मुताबिक यह आदेश कोर्ट के दो सदस्यीय बेंच मंज़ूर अहमद और जस्टिस सरदार तारिक़ मसूद द्वारा लाहौर कोर्ट के फैसले के ख़िलाफ़ पाकिस्तान सरकार की अपील पर सुनवाई करते हुए सुनाई गई।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
हाफ़िज़ सईद को पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट से राहत, 'सोशल वर्क' जारी रखने की दी अनुमति

हाफ़िज़ सईद, 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमांइड

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमांइड हाफ़िज़ सईद के संगठऩ जमात-उद-दावा (JUD) और इसके मानवीय हाथ फ़लाही इंसानियत फाउंडेशन (FIF) को राहत और दान सेवा जैसे सामाजिक कार्य जारी रखने की अनुमति दी है। जियो न्यूज़ के मुताबिक यह आदेश कोर्ट के दो सदस्यीय बेंच मंज़ूर अहमद और जस्टिस सरदार तारिक़ मसूद द्वारा लाहौर कोर्ट के फैसले के ख़िलाफ़ पाकिस्तान सरकार की अपील पर सुनवाई करते हुए सुनाई गई।

Advertisment

जियो समाचार के अनुसार दो आतंकवाद विरोधी अधिकारियों ने बताया है कि कथित तौर पर जमात-उद-दावा नेटवर्क के अंतर्गत 300 मदरसे और स्कूल, कई अस्पताल, एक प्रकाशन संस्था और एम्बुलेंस सेवाएं चलाई जा रही है।

जमात-उद-दावा (JUD) और फ़लाही इंसानियत फाउंडेशन (FIF) के पास 50,000 वालंटियर और 100 दूसरे वेतन भोगी श्रमिक भी हैं।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट का यह फ़ैसला इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इससे पहले पाकिस्तान सरकार ने हाफ़िज़ सईद के उन संगठनों की फंडिंग बंद कर दी थी जिसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आतंकी संगठन माना था। ज़ाहिर है कि अल क़ायदा, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, लश्कर-ए-झांगवी, JUD, FIF, लश्कर-ए-तैयबा और कई अन्य संगठनों के नाम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सूची में शामिल है।

और पढ़ें- भगोड़े विजय माल्या ने कहा- वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलकर कहा था, लंदन जा रहा हूं

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पाकिस्तान सरकार के पास विकल्प नहीं बचा है। फिर भी कहा जा रहा कि पाकिस्तान सरकार इस फैसले के खिलाफ पुर्नविचार याचिका जरूर दायर करेगी क्योंकि उसे दुनिया के सामने दिखाना होगा कि वह आतंक के खिलाफ लड़ाई को लेकर गंभीर है।

Source : News Nation Bureau

jamat ud dawa chief hafiz saeed Jamat-ud-dava Hafiz Saeed Jamat Ud Dawah pakistan government pakistan pakistan supreme court
      
Advertisment