पाकिस्तान ने यूएन में गाया कश्मीर राग, भारत बोला- मियां की दौड़ मस्जिद तक

भारत की तरफ से संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने पाक के कदम को 'मियां की दौड़ मस्जिद तक' बताया है।

भारत की तरफ से संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने पाक के कदम को 'मियां की दौड़ मस्जिद तक' बताया है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
पाकिस्तान ने यूएन में गाया कश्मीर राग, भारत बोला- मियां की दौड़ मस्जिद तक

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान द्वारा कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने को लेकर भारत ने पाकिस्तान पर करारा हमला किया है। भारत की तरफ से संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने पाक के कदम को 'मियां की दौड़ मस्जिद तक' बताया है।

Advertisment

सैयद अकबरूद्दीन से जब मीडिया ने पाकिस्तान द्वारा कश्मीर मुद्दे उठाने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'मैंने हमारे रुख में यह बात रेखांकित की है जो कि प्रगतिशील, आगे की तरफ देखने से जुड़ी है। हम अपने लक्ष्यों को लेकर दूरदर्शी हैं। अगर दूसरी तरफ ऐसे देश हैं जो आपके अनुसार, गुजरे कल के मुद्दों पर ध्यान देते हैं तो वे गुजरे कल में जीने वाले लोग हैं।'

हालांकि, सैयद अकबरुद्दीन ने सीधे तौर पर पाकिस्तान का नाम नहीं लिया। मगर, उन्होंने एक मुहावरा का इस्तेमाल करते हुए कहा, 'अगर वे ऐसे मुद्दे पर ध्यान देते हैं जो संयुक्त राष्ट्र में दशकों से चर्चा की मेज से दूर रहा है, सालों से नहीं बल्कि दशकों से, अगर वे इसी पर ध्यान देना चाहते हैं, तो ठीक है। उनके लिए यह मियां की दौड़ मस्जिद तक जैसा है।'

पाकिस्तान के बजौर इलाके में बड़ा बम धमाका, अबतक 7 लोगों की मौत, कई घायल

इसके अलावा अकबरुद्दीन ने कहा, '40 सालों से इस मुद्दे पर (कश्मीर मुद्दे पर) संयुक्त राष्ट्र में औपचारिक रूप से चर्चा भी नहीं हुई है। अगर कोई इसे उठाता तो वह वक्त ही बर्बाद करेगा।'

दरअसल, एक दिन पहले ही पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दा उठाएंगे। जिसके बाद सैयद अकबरुद्दीन ने अपने ही अंदाज में ये जवाब दिया। बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 23 सितंबर को महासभा को संबोधित करेंगी।

षड्यंत्र के बावजूद सरदार सरोवर बांध बनाया, विश्व बैंक ने खींच लिया था हाथ: पीएम मोदी

Source : News Nation Bureau

Akbaruddin UN General Assembly Sushma Swaraj Urdu proverb
Advertisment