logo-image

इमरान खान की गुलामी की बेड़ी से खुद को आजाद करें राष्ट्रपति : गृहमंत्री सनानुल्लाह

इमरान खान की गुलामी की बेड़ी से खुद को आजाद करें राष्ट्रपति : गृहमंत्री सनानुल्लाह

Updated on: 24 Apr 2022, 05:40 PM

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान के गृहमंत्री राना सनानुल्लाह ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से कहा है कि वह खुद को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की गुलामी की बेड़ी से आजाद करें और अपने संवैधानिक कर्तव्यों का निर्वहन करें।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, सनानुल्लाह ने अल्वी पर तंज करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान के कहने पर काम करने के बजाय संविधान के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

पाकिस्तान के गृहमंत्री ने यह साफ किया है कि देश संविधान के आधार पर चलेगा न कि इमरान खान की मर्जी से।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का पद एक संवैधानिक पद है, जो राजनीति से परे है। जब भी संवैधानिक कर्तव्यों के निर्वहन की बात आती है तो राष्ट्रपति, राज्यपालों और पीटीआई के अन्य सहयोगियों के साथ बीमार पड़ जाते हैं।

राष्ट्रपति ने दरअसर खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद की शपथ नहीं दिलाई थी और नए मंत्रिमंडल के शपथग्रहण के समय भी वह बीमार पड़ गए थे।

अल्वी ने हालांकि शुक्रवार को तीन केंद्रीय मंत्रियों और एक राज्यमंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.