पाकिस्तान : नवाज शरीफ और बेटी मरियम को बड़ी राहत, कोर्ट ने सजा पर लगाई रोक

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बड़ी राहत मिली है. हाई कोर्ट ने नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम नवाज शरीफ और दामाद मोहम्मद सफदर को जेल की सजा से मुक्त कर दिया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पाकिस्तान : नवाज शरीफ और बेटी मरियम को बड़ी राहत, कोर्ट ने सजा पर लगाई रोक

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ( Pak PM Nawaz Sharif) को बड़ी राहत मिली है. हाई कोर्ट ने नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम नवाज शरीफ (Maryam Nawaz) और दामाद मोहम्मद सफदर को जेल की सजा से मुक्त कर दिया है. बता दें कि एवेनफील्ड प्रोपर्टीज केस में दोषी ठहराए जाने के बाद पाकिस्तान के आम चुनाव से पहले नवाज शरीफ और उनके परिवार को जेल भेजा गया था. बुधवार यानी आज इस्लामाबाद हाई कोर्ट (Islamabad High Court) की बेंच में शामिल जस्टिस अतहर मिनाल्लाह और जस्टिस हसन औरंगजेब ने अपने फैसले में नवाज शरीफ की सजा को रद्द करने का आदेश दिया.

Advertisment

गौरतलब है कि पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) पार्टी ने आम चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी. उन्होंने कहा कि 25 जुलाई को हुई घटनाओं की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग की मांग करते हैं.

और पढ़ें : नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने की 'चुनाव में धांधली' की जांच की मांग

Source : News Nation Bureau

Maryam Nawaz Islamabad High Court Avenfield case Muhammad Safdar Pak PM Nawaz Sharif
      
Advertisment