/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/20/bhutto-35.jpg)
विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ( Photo Credit : TWITTER HANDLE)
पाकिस्तान के नव नियुक्त विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग यी के निमंत्रण पर शनिवार को चीन की अपनी पहली दो दिवसीय यात्रा पर जाने वाले हैं. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार और वरिष्ठ अधिकारी विदेश मंत्री के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, "दोनों नेता पाकिस्तान और चीन के बीच मजबूत व्यापार और आर्थिक सहयोग पर विशेष ध्यान देने के साथ द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे."
Pakistan FM Bilawal Bhutto to embark on maiden visit to China tomorrow
— ANI Digital (@ani_digital) May 20, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/nhahK1opmU#Pakistan#China#bilawalBhuttopic.twitter.com/tlaO6ZGaIQ
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, "दोनों नेता पाकिस्तान और चीन के बीच मजबूत व्यापार और आर्थिक सहयोग पर विशेष ध्यान देने के साथ द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे."
दोनों नेताओं के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) से संबंधित घटनाक्रमों पर भी चर्चा करने की उम्मीद है, जो हाल ही में लड़खड़ाती पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था के कारण कई बाधाओं का सामना कर रहा है. पिछले सात वर्षों में, पाकिस्तान ग्वादर में केवल तीन चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) परियोजनाओं को पूरा करने में लगा है, जबकि लगभग 2 बिलियन अमरीकी डालर की लागत वाली एक दर्जन योजनाएं अधूरी हैं, जिनमें जलापूर्ति और बिजली शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी पर न नमाज में बाधा आएगी और न ही शिवलिंग की सुरक्षा से खिलवाड़ होगा: SC
पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के बयान में कहा गया है, "विदेश मंत्री बिलावल की यात्रा पाकिस्तान और चीन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 71 वीं वर्षगांठ के साथ भी होगी."
स्टेट काउंसलर वांग यी ने बिलावल को वित्त मंत्री का पद संभालने पर बधाई पत्र लिखा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों विदेश मंत्रियों ने पहले 11 मई को एक आभासी बैठक की थी.