पाकिस्तान ने के रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान ने भारत पर आरोप लगाया है कि वो सीपीईसी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।
2015 में शुरू हुए 50 बिलियन डॉलर की लगत से बना सीपीईसी चीन के शिंजिंयाग प्रांत को पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट से जोड़ता है।
सीपीईसी और चीन के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ओबीओआर प्रोजेक्ट का भारत ने विरोध किया है। सीपीईसी पाक अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरती है जिसके कारण भारत शुरू से ही इसका विरोध कर रहा है।
खान ने कहा, 'इस योजना से सभी देशों को फायदा होगा। भारत कहीं भी इससे जुड़ा नहीं है लेकिन वो किसी न किसी तरह से आतंकी गतिविधियों से इसे असफल करने की कोशिश कर रहा है।'
उन्होंने दावा किया कि सीपीईसी को इसलिये असफल करने की कोशिश की जा रही है क्योंकि इस क्षेत्र में चीन के प्रभाव को कम करने का षड्यंत्र चल रहा है।
और पढ़ें: केंद्र सरकार गिरती अर्थव्यवस्था को रोकने के लिए जल्द ही उठाएगी कदम
उन्होंने कहा कि कुलभूषण जाधव की गिरफ्तारी से साफ है कि पाकिस्तान के बलोचिस्तान में चल रहे आतंकवाद में भारत शामिल है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय समस्याओं के कारण दोनों देशों के बीच शांति मुश्किल हो रही है क्योंकि भारत पाकिस्तान की सभी कोशिशों को नज़रअंदाज़ कर रहा है।
और पढ़ें: अमित शाह ने राहुल गांधी से तीन पीढ़ियों के कामकाज का मांगा हिसाब
Source : News Nation Bureau