पाकिस्तान बरत रहा है संयम, भारत इसे कमज़ोरी न समझे : नवाज़ शरीफ़

शरीफ ने कहा, 'भारत दबाव की राजनीति कर रहा है। पाकिस्तान को इस तरह की हरकतों से डराया-धमकाया नहीं जा सकता

शरीफ ने कहा, 'भारत दबाव की राजनीति कर रहा है। पाकिस्तान को इस तरह की हरकतों से डराया-धमकाया नहीं जा सकता

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
पाकिस्तान बरत रहा है संयम, भारत इसे कमज़ोरी न समझे : नवाज़ शरीफ़

File Photo- Getty images

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने भारत से कहा है कि पाकिस्तान अगर संयम बरत रहा है तो वो इसे उनकी कमज़ोरी न समझें। हमारी सेनाएं कभी भी पहले गोलीबारी नहीं करती, लेकिन जरूरत पड़ने पर माकूल जवाब देने में सक्षम है।

Advertisment

शरीफ ने कहा, 'भारत दबाव की राजनीति कर रहा है। पाकिस्तान को इस तरह की हरकतों से डराया-धमकाया नहीं जा सकता। हम अपनी जमीन की किसी भी हमले से रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम हैं।'

दरअसल पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा था कि LOC के भिम्बर सेक्टर में भारतीय जवानों द्वारा की गयी फायरिंग में उनके 7 जवान मारे गए थे।

पाकिस्तानी अख़बार के मुताबिक, पाक पीएम ने LOC पर ताजा स्थिति की समीक्षा करने के लिए उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी। इस दौरान शरीफ ने भारतीय फायरिंग में पाक सेना के 7 जवानों के मारे जाने पर शोक भी जताया।

शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र से भी अपील की है कि वो LOC पर सीजफायर उल्लंघन का संज्ञान में ले।

Source : News Nation Bureau

pakistan Nawaz Sharif INDIA LOC
Advertisment