जम्मू कश्मीर से सटे करीब 190km की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पर पाकिस्तान अपने रेंजर्स को हटा कर सेना के जवानों को तैनात कर रहा है। पाकिस्तानी की तरफ से तैनाती में बदलाव की जानकारी सीमा सुरक्षा बल ने दी है।
बीएसएफ और सरकार के शीर्ष सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि पाकिस्तानी सेना ने भारी संख्या में सेना को हथियार के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात किया है। भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'यह नहीं कहा जा सकता कि पाकिस्तानी सेना ने रेंजर पोस्ट पर नियंत्रण कर लिया है, लेकिन लगातार पिछले 8-9 दिनों से गाड़ियों में सैनिको को लाया जा रहा है।'
पाकिस्तानी सेना फिलहाल क्या कर रही है, इसकी जानकारी नहीं मिली है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ज्यादा से ज्यादा सैन्य मौजूदगी चिंता का विषय ज़रूर है। उरी आतंकी हमले के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक किया। इसके बाद से लगातार पाकिस्तान की तरफ से सरहद पर सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है।
Source : News Nation Bureau