LoC पर रेंजर्स की जगह सेना की तैनाती कर रहा है पाकिस्तान

उरी आतंकी हमले के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक किया, जिसके बाद से लगातार पाकिस्तान की तरफ से सरहद पर सीज़फायर का उल्लंघन किया जा रहा है।

उरी आतंकी हमले के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक किया, जिसके बाद से लगातार पाकिस्तान की तरफ से सरहद पर सीज़फायर का उल्लंघन किया जा रहा है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
LoC पर रेंजर्स की जगह सेना की तैनाती कर रहा है पाकिस्तान

जम्मू कश्मीर से सटे करीब 190km की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पर पाकिस्तान अपने रेंजर्स को हटा कर सेना के जवानों को तैनात कर रहा है। पाकिस्तानी की तरफ से तैनाती में बदलाव की जानकारी सीमा सुरक्षा बल ने दी है।

Advertisment

बीएसएफ और सरकार के शीर्ष सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि पाकिस्तानी सेना ने भारी संख्या में सेना को हथियार के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात किया है। भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'यह नहीं कहा जा सकता कि पाकिस्तानी सेना ने रेंजर पोस्ट पर नियंत्रण कर लिया है, लेकिन लगातार पिछले 8-9 दिनों से गाड़ियों में सैनिको को लाया जा रहा है।'

पाकिस्तानी सेना फिलहाल क्या कर रही है, इसकी जानकारी नहीं मिली है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ज्यादा से ज्यादा सैन्य मौजूदगी चिंता का विषय ज़रूर है। उरी आतंकी हमले के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक किया। इसके बाद से लगातार पाकिस्तान की तरफ से सरहद पर सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है।

Source : News Nation Bureau

INDIA pakistan army BSF
      
Advertisment