/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/17/28-raheelsharif.jpg)
पाकिस्तान के सेना प्रमुख राहिल शरीफ ने दावा किया है कि जिस दिन एलओसी पर भारतीय सेना ने गोलीबारी कर 7 पाकिस्तानी जवानों को मारा था उसी दिन पाकिस्तानी सेना ने भी जवाबी कार्रवाई में 11 भारतीय जवानों को मार गिराया था।
हालांकि भारतीय सेना इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि 14,15 और 16 नवंबर को पाकिस्तानी फायरिंग में भारतीय सेना के जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
No fatal casualties due to Pak firing on 14,15 or 16 Nov. Pak Army Chief claim of killing Indian soldiers on 14 Nov false.@adgpi
— NorthernComd.IA (@NorthernComd_IA) November 16, 2016
भारतीय सेना के 11 जवानों के मारे जाने का दावा राहिल शरीफ ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम के दौरान अनौपचारिक तौर पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान किया। इतना ही नहीं राहिल शरीफ ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये भी दावा किया कि बीते कुछ दिनों में एलओसी पर जो गोलीबारी हुई है उसमें 40 से 44 भारतीय जवान मारे जा चुके हैं और कई घायल हो चुके हैं लेकिन भारतीय सेना इसको छुपा रही है।
भारत पर हमला करते हुए राहिल शरीफ ने कहा भारत को हिम्मत दिखाते हुए अपने सुरक्षाकर्मियों की मौत की संख्या को सार्वजनिक करना चाहिए। इसके साथ ही राहिल शरीफ ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के जवान बेहद पेशेवर है इसलिए वो अपनी सेना के जवानों की मौत और उनके घायल होने पर इसको स्वीकार करती है और भारत की तरफ से होने वाले फायरिंग का पाकिस्तानी जवान मुंहतोड़ जवाब देते हैं।
इसी महीने सेना प्रमुख के पद से रिटायर हो रहे राहिल शरीफ ने नरेंद्र मोदी को संदेश देते हुए कहा है कि मोदी की आक्रमक कार्रवाई की नीति से उन्हें कोई फायदा नहीं होगा। 13 नवंबर को पाकिस्तानी सेना ने माना था कि भारत की तरफ से की गई फायरिंग में 7 पाकिस्तानी जवान मारे गए थे।
HIGHLIGHTS
- 7 पाकिस्तानी सेना के जवाब में मारे गए थे 11 भारतीय जवान:राहिल शरीफ
- भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ राहिल शरीफ के दावे को खारिज किया