जम्मू-कश्मीर : रामनगर के सुनेत्र गांव में बस दुर्घटनाग्रस्त, कई यात्री घायल
स्टेट एसएंडटी काउंसिल को मजबूत करना आत्मनिर्भर 'विकसित भारत' की कुंजी : नीति आयोग
Train Cancelled : भारतीय रेलवे ने कैंसिल कर दी दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें, तुरंत चेक करें लिस्ट
Breaking News LIVE: मध्य प्रदेश: अधूरी निर्माण प्रक्रियाओं को लेकर बवाल मचा
मध्य प्रदेश नगरीय निकाय उपचुनाव में भाजपा का परचम, छह स्थानों पर जीती
नशे में धुत युवक ने बीच सड़क पर रोकी पुलिस कार, फिर आगे जो हुआ
किस वजह से हो रही 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की वापसी, एकता कपूर ने खुद किया रिवील
पटना में पुलिस ने वांछित अपराधी को सहयोगी के साथ किया गिरफ्तार, पेन पिस्तौल सहित कई हथियार बरामद
निमरत कौर ने मां को दी जन्मदिन की बधाई, बोलीं - 'आप मेरी पहली गुरु'

UNICEF का दर्दनाक खुलासा, युद्ध की मार झेल रहे सीरिया में बीते साल 1,100 से ज्यादा बच्चों की मौत

सीरिया में युद्ध की शुरुआत के बाद से बीते आठ सालों में 2018 में सबसे ज्यादा बच्चों की मौत हुई. यूनिसेफ ने सोमवार को यह जानकारी दी.

सीरिया में युद्ध की शुरुआत के बाद से बीते आठ सालों में 2018 में सबसे ज्यादा बच्चों की मौत हुई. यूनिसेफ ने सोमवार को यह जानकारी दी.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
UNICEF का दर्दनाक खुलासा, युद्ध की मार झेल रहे सीरिया में बीते साल 1,100 से ज्यादा बच्चों की मौत

सीरिया में बमबारी के विरोध में न्यूयॉर्क में प्रदर्शन कर रहे लोग (फाइल फोटो)

पिछले करीब 8 सालों से युद्ध की मार झेल रहे सीरिया में 2018 में कम से कम 1,106 बच्चों की मौत हुई. सीरिया में युद्ध की शुरुआत के बाद से बीते आठ सालों में 2018 में सबसे ज्यादा बच्चों की मौत हुई. संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (यूनिसेफ) ने सोमवार को यह जानकारी दी.

Advertisment

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिसेफ के कार्यकारी निदेशक हेनिरेटा फोर ने कहा कि यह सत्यापित आंकड़े हैं, लेकिन इनकी संख्या बहुत ज्यादा होने की संभावना है और उन्होंने ब्रसेल्स में दाताओं के सम्मेलन में सहयोग का आह्वान किया, जो मंगलवार से शुरू हो रहा है.

उन्होंने कहा, 'आज एक गलत धारणा बनी है कि सीरिया में संघर्ष जल्द ही समाप्त होने वाला है, लेकिन ऐसा नहीं है. देश के भागों में बच्चे अभी भी आठ साल के संघर्ष के दौरान सबसे ज्यादा खतरे में हैं.'

और पढ़ें : Syria: अमेरिका समर्थित बलों ने किया IS के आखिरी गढ़ पर घातक हमला

यूनिसेफ ने कहा कि सीरिया में बच्चों के हताहत होने की वजह माइन कंटामिनेशन व अविस्फोटित युद्ध सामग्री है, जिससे बीते साल 434 मौतें हुईं, जबकि स्वास्थ्य व शिक्षा संस्थानों पर रिकॉर्ड संख्या में हमले हुए, जिनकी कुल संख्या 262 थी.

Source : IANS

USA syria सीरिया UNICEF यूनीसेफ syria war syria crisis सीरिया संकट
      
Advertisment