ओसामा के बेटे हमज़ा को मिल सकती है आतंकी संगठन अलक़ायदा की गद्दी

9/11 जैसी खौफनाक आतंकवादी घटना को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन अलक़ायदा की कमान हमज़ा बिन लादेन को मिल सकती है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
ओसामा के बेटे हमज़ा को मिल सकती है आतंकी संगठन अलक़ायदा की गद्दी

ओसामा के बेटे हमज़ा को मिल सकती है अलक़ायदा की गद्दी

9/11 जैसी खौफनाक आतंकवादी घटना को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन अलक़ायदा की कमान हमज़ा बिन लादेन को मिल सकती है। हमज़ा बिन लादेन पूर्व अलक़ायदा चीफ ओसामा बिन लादेन का बेटा है।

Advertisment

बता दें कि 9/11 की 16वीं बरसी पर अल-क़ायदा ने मैगजीन इंस्पायर में एक तस्वीर प्रकाशित की है, जिसमें ट्विन टावर्स की आग की लपटों के बीच ओसामा बिन लादेन और हमज़ा बिन लादेन का चेहरा दिखाया गया है।

सीटीसी द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में, पूर्व एफबीआई एजेंट और अल-कायदा विशेषज्ञ अली सूफान ने लिखा है, 'अब हमजा अपनी उम्र के 28वें पड़ाव में है। अब उसे ओसामा द्वारा स्थापित अलक़ायदा संगठन में लीडर की भूमिका के लिए तैयार किया जा रहा है।'

यह भी पढ़ें: ट्रंप की अपील, अलकायदा, तालिबान को पनाह देने वाले देशों को बेनकाब करना चाहिए

गौरतलब है कि हमज़ा अब 28 साल का हो चुका है और आतंकी संगठनों का मानना है कि उसके नेतृत्व में अलकायदा, इस्लामिक राज्य (आईएस) की सैन्य कमजोरी का फायदा उठा कर दुनिया भर के जिहादियों को एकजुट करने की कोशिश कर सकता है।

ऐसा माना जा रहा है कि खलीफा के साथ इस्लामिक राज्य (आईएस) पतन की कगार पर खड़े होने के कारण हमज़ा जिहादी आन्दोलन में एक बेहतर स्थान पा सकता है और जिहाद को मजबूत भी कर सकता है।

यह भी पढ़ें: भारतीयों के लिए राहत की खबर, अमेरिका ने शुरू की H1B वीजा की प्रॉसेसिंग

Source : News Nation Bureau

al qaeda chief osama bin laden Hamza Bin Laden
      
Advertisment