Advertisment

FBI के पूर्व एजेंट का खुलासा, ओसामा का बेटा लेना चाहता है पिता की मौत का बदला

ओसामा बिन लादेन को 2 मई, 2011 को अमेरिकी नेवी सील टीम सिक्स ने पाकिस्तान के ऐबटाबाद में एक कार्रवाई के दौरान मार गिराया था।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
FBI के पूर्व एजेंट का खुलासा, ओसामा का बेटा लेना चाहता है पिता की मौत का बदला

ओसामा बिन लादेन (फाइल फोटो)

Advertisment

अमेरिका में 9/11 आतंकी घटना का मास्टरमाइंड और अल कायदा के पूर्व प्रमुख ओसामा बिन लादेन का बेटा अपने पिता की आतंकी विचारधारा को न केवल और आगे ले जाना चाहता है और बल्कि पिता की की मौत का बदला भी लेना चाहता है।

संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के एक पूर्व एजेंट ने यह खुलासा किया है। आतंकवादी संगठन अलकायदा के पूर्व प्रमुख ओसामा बिन लादेन की हत्या के उद्देश्य से की गई कार्रवाई के दौरान अमेरिकी सुरक्षाबलों के हाथ उसके कुछ निजी खत लगे थे, जिससे यह खुलासा हुआ है।

अमेरिका में 11 सितंबर, 2011 को हुए घातक आतंकवादी हमले को लेकर आतंकवादी समूह की जांच का नेतृत्व कर चुके अली सौफान ने कहा, 'वही बेटा आज एक मजबूत और बड़े अलकायदा का नेतृत्व करने के लिए तैयार है।'

सौफान ने यह बात लादेन के बेटे हमजा के एक पत्र के आधार पर कही है, जिसे कार्रवाई के दौरान जब्त किया गया था और उसे अब सार्वजनिक किया गया है। उन्होंने कहा कि वह ओसामा (पत्र में) से कहता है कि उसे याद है 'हर इशारा..हर मुस्कुराहट, हर शब्द जो आपने मुझे दिए हैं।'

यह भी पढ़ें: हिजबुल मुजाहिद्दीन में फूट के संकेत, मूसा के हुर्रियत नेताओं के सिर काटने वाले बयान से झाड़ा पल्ला

इस वक्त हमजा की उम्र लगभग 28 साल हुई होगी और जिस वक्त उसने पत्र लिखा था, उस वक्त वह 22 साल का था। उसने काफी सालों से अपने पिता को नहीं देखा था। हमजा ने यह भी लिखा है, 'मैं खुद को लोहे-सा कठोर समझता हूं। खुदा की खातिर जेहाद की राह मुझे जीने का मकसद देता है।'

सौफान ने कहा कि एक नेतृत्वकर्ता के रूप में हमजा की क्षमता काफी साल पहले पहचानी गई थी, जब वह बच्चा था। उस बच्चे का इस्तेमाल दुष्प्रचार संबंधी वीडियो बनाने तथा तस्वीरों में कभी-कभार बंदूक थामे दिखाया जाता था।

सौफान ने सीबीएस न्यूज से कहा, 'वह अलकायदा और उसके सदस्यों के लिए पोस्टर बॉय था।' अमेरिका ने हमजा को 'विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी' करार दिया था, जो तमगा पहले उसके पिता के लिए इस्तेमाल होता था।'

यह भी पढ़ें: टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ की हॉट बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर हुई वायरल

सौफान ने कहा, 'यहां तक कि वह बोलता भी अपने पिता की ही तरह है।' उन्होंने कहा, 'हाल में जो उसका संदेश आया है, उसमें वह उसी तरह भाषण दे रहा है, जैसे उसका पिता देता था..वाक्यों व शब्दों का इस्तेमाल वह ओसामा बिन लादेन की ही तरह करता है।'

बीते दो वर्षो में हमजा ने चार ऑडियो संदेश जारी किए हैं। सौफान का मानना है कि हमजा जेहादी आंदोलन को प्रेरित और एकजुट कर सकता है। उन्होंने कहा, 'अलकायदा पहले से कहीं अधिक शक्तिशाली हुआ है।'

ओसामा बिन लादेन को 2 मई, 2011 को अमेरिकी नेवी सील टीम सिक्स ने पाकिस्तान के ऐबटाबाद में एक कार्रवाई के दौरान मार गिराया था। लादेन की मौत के बाद उसके द्वारा अपने परिजनों व अलकायदा के वरिष्ठ सदस्यों को लिखे गए खत जब्त किए गए थे, जिन्हें बाद में जारी किया गया।

यह भी पढ़ें: जब सचिन तेंदुलकर-नीता अंबानी की मौजूदगी में पोलार्ड के चेहरे पर हार्दिक पांड्या ने लगाया केक, देखिए वीडियो

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान के ऐबटाबाद में ओसामा पर कार्रवाई के दौरान एफबीआई को हाथ लगे थे खत
  • ओसामा का बेटे हमजा को पहले ही अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय आतंकियों की सूची में शामिल कर चुका है
  • 2 मई, 2011 को अमेरिकी नेवी सील ने ओसामा को मारा गिराया था

Source : IANS

Osama Bin Laden FBI America Al Qaeda
Advertisment
Advertisment
Advertisment