कनाडा में विपक्ष लाने जा रहा है भारत के समर्थन में प्रस्ताव

पिछले सप्ताह दिल्ली में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो के रात्रिभोज में पूर्व खालिस्तानी आतंकी जसपाल अटवाल को निमंत्रण दिए जाने के विवाद ने कनाडा की राजनीति में भूचाल ला दिया है।

पिछले सप्ताह दिल्ली में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो के रात्रिभोज में पूर्व खालिस्तानी आतंकी जसपाल अटवाल को निमंत्रण दिए जाने के विवाद ने कनाडा की राजनीति में भूचाल ला दिया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
कनाडा में विपक्ष लाने जा रहा है भारत के समर्थन में प्रस्ताव

पिछले सप्ताह दिल्ली में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो के रात्रिभोज में पूर्व खालिस्तानी आतंकी जसपाल अटवाल को निमंत्रण दिए जाने के विवाद ने कनाडा की राजनीति में भूचाल ला दिया है। विपक्ष भारत की एकता व अखंडता के समर्थन और खालिस्तानी अलगाववादियों की निंदा के लिए एक प्रस्ताव लाने जा रहा है।

Advertisment

टड्रो के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने 'टड्रो की भारत यात्रा को नुकसान पहुंचाने के मकसद से भारत सरकार के कुछ तत्वों' द्वारा अटवाल को निमंत्रण भेजने की साजिश का आरोप लगाया था। टड्रो ने इस बात का विरोध नहीं किया जिसके बाद कनाडा की संसद में मंगलवार को इस मुद्दे को उठाया गया।

भारत ने इन आरोपों को आधारहीन और अस्वीकार्य बताते हुए खारिज कर दिया है। इस पर विपक्षी कंजरवेटिव पार्टी ने बुधवार को टड्रो से भारत के खंडन पर प्रतिक्रिया देने को कहा।

टड्रो ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार द्वारा भारत के खिलाफ लगाए गए आरोपों का बचाव किया था और कहा था, "जब हमारे शीर्ष राजनयिकों में से कोई या सुरक्षा अधिकारियों में से कोई कनाडा के लोगों से कुछ कहता हैं तो वह इसलिए क्योंकि वह जानता है कि यह सच है।"

भारत के खिलाफ आरोपों को अजीब बताते हुए विपक्षी कंजरवेटिव पार्टी के नेता एंड्रयू शीर ने प्रधानमंत्री टड्रो से कहा, "क्या प्रधानमंत्री अपने इस साजिश सिद्धांत के समर्थन में कोई सबूत पेश करेंगे?"

विपक्षी दल खालिस्तानी अलगाववादियों की निंदा और भारत की एकता के समर्थन में गुरुवार को संसद में प्रस्ताव लाने जा रहा है।

यह देखना दिलचस्प रहेगा कि टड्रो और उनकी पार्टी के कई सिख सांसद इस प्रस्ताव पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।

Source : IANS

PM modi INDIA Canada Justin Trudeau
Advertisment