Advertisment

चीनी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अलीबाबा ने एक साल में 3 करोड़ लोगों को दी नौकरी, 23268 करोड़ का टैक्स भी भरा

ये टैक्स साल 2015 के मुकाबले करीब 33 फीसदी अधिक है। कंपनी ने ये भी दावा किया है कि बीते साल उसने करीब 3 करोड़ नई नौकरियों के अवसर पैदा किए।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
चीनी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अलीबाबा ने एक साल में 3 करोड़ लोगों को दी नौकरी, 23268 करोड़ का टैक्स भी भरा

फाइल फोटो

Advertisment

चीन की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अलीबाब ने साल 2016 में रिकॉर्ड 23.8 अरब युआन यानि की लगभग 23 हजार 268 करोड़ रुपये का टैक्स चीनी सरकार को अदा किया है।

ये टैक्स साल 2015 के मुकाबले करीब 33 फीसदी अधिक है। कंपनी ने ये भी दावा किया है कि बीते साल उसने करीब 3 करोड़ नई नौकरियों के अवसर पैदा किए।

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप का मीडिया पर निशाना कहा, सीएनएन ने मेरी 'सबसे खराब' तस्वीर का इस्तेमाल किया

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक ये नौकरियां मुख्य तौर पर मैन्युफैक्चर्स, सामान बेचने वाली कंपनी, लॉजिस्टिक सहायता देने वाली कंपनी, प्रोडक्ट फोटोग्राफी, और ई शॉप डिजाइनिंग के क्षेत्र में पैदा की गई है।

ये भी पढ़ें: सीरिया के विद्रोहियों ने सरकार के साथ होने वाली शांति वार्ता रद्द की

भारत की मशहूर ऑनलाइन शॉपिंग और पेमेंट गेटवे कंपनी पेटीएम में भी अलीबाबा कंपनी ने भारी भरकम पैसा निवेश कर रखा है। नोटबंदी के बाद से पेटीएम देश में बेहद तेजी से लोकप्रिय हुआ है।

Source : News Nation Bureau

alibaba created 30 million jobs Paytm News in Hindi china chinese shopping portal Online Shopping alibaba
Advertisment
Advertisment
Advertisment