/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/02/pashto-singer-97.jpg)
पश्तो गायिका सना को उसके ही भाई ने चाकू से गोद डाला.
पाकिस्तान में एक पश्तों सिंगर और डांसर की उसके भाई ने हत्या कर दी. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, सना को स्वात के बान्र में भाई ने चाकुओं से गोद दिया. यह इलाका पश्तो भाषा के गायक-गायिकाओं और संगीतकारों के एक प्रमुख केंद्र के रूप में जाना जाता है. पुलिस ने कहा है कि फिलहाल हत्या की वजहों का पता नहीं चल सका है और मामले की जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि हत्या का आरोप सना के सगे भाई पर लगा है, जो अभी फरार है. गायिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
यह भी पढ़ेंः कश्मीर को लेकर दुनिया के सामने फिर पिटा पाकिस्तान, मालदीव संसद में भारत ने दिया तगड़ा जवाब
सुरक्षित नहीं महिला पश्तो कलाकार
पाकिस्तानी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा कभी भी महिला पश्तो कलाकारों के लिए सुरक्षित जगह नहीं रहा है. यहां कई गायिकाओं की हत्या उनके रिश्तेदारों द्वारा की जा चुकी है. 7 मई 2019 को स्वात में गायिका मीना की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने कहा था कि मीना की हत्या में बान्र उसके पति ने की थी. इसी तरह मशहूर गायिका गजाला जावेद की हत्या उनके पति ने कर दी थी. एक अन्य कलाकार अयमन उदास की हत्या उनके भाइयों ने यह कहकर कर दी थी कि उनके सार्वजनिक रूप से गाना गाने से परिवार की बेइज्जती होती है. गायिका राबिया तबस्सुम को जहर दे दिया गया था. 18 साल की पश्तो गायिका करिश्मा शहजादी की चारसादा में संदिग्ध इंजेक्शन लगाए जाने के बाद मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ेंः वित्त मंत्री बोलीं- जीएसटी में कटौती मेरे हाथ में नहीं, मनमोहन सिंह के बयान का ये दिया जवाब
तेजाब फेंकने से लेकर गोली तक जा रही मारी
नौशेरा में 18 साल की गायिका बुशरा के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया गया था. इसी साल फरवरी में मंच कलाकार सुंबल को मरदान के शेख मलतून क्षेत्र में गोली मार दी गई थी. जून महीने में पश्तो कलाकार गुलनाज उर्फ मुस्कान को पेशावार के भाना मारी क्षेत्र में गोली मार दी गई थी. अगस्त 2018 में पश्तो गायिका रिशम खान की नौशेरा जिले में उनके पति द्वारा हत्या कर दी गई थी.
HIGHLIGHTS
- पश्तो गायिका और डांसर सना को स्वात के बान्र में भाई ने चाकुओं से गोद दिया.
- पश्तो भाषा के गायक-गायिकाओं और संगीतकारों के एक प्रमुख केंद्र है बान्र.
- खैबर पख्तूनख्वा कभी भी महिला पश्तो कलाकारों के लिए सुरक्षित जगह नहीं रहा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us