COVID-19 से दुनिया में एक लाख 14 हजार 245 मौतें, अमेरिका में 22 हजार से ज्यादा की मौत

सीएसएसई द्वारा जारी किए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, हालांकि, महामारी की शुरुआत पिछले साल दिसंबर में चीन से हुई लेकिन वर्तमान समय में कोविड-19 संक्रमण के सबसे अधिक मामलों के साथ अमेरिका इस सूची में शीर्ष पर है.

सीएसएसई द्वारा जारी किए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, हालांकि, महामारी की शुरुआत पिछले साल दिसंबर में चीन से हुई लेकिन वर्तमान समय में कोविड-19 संक्रमण के सबसे अधिक मामलों के साथ अमेरिका इस सूची में शीर्ष पर है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
covid 19

कोविड-19( Photo Credit : फाइल)

कोरोनावायरस संक्रमण के चलते सोमवार सुबह तक वैश्विक मौत का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 14 हजार 245 हो गया है, जबकि अब तक कुल 18 लाख 50 हजार 527 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने इस बात की जानकारी दी. सीएसएसई द्वारा जारी किए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, हालांकि, महामारी की शुरुआत पिछले साल दिसंबर में चीन से हुई लेकिन वर्तमान समय में कोविड-19 संक्रमण के सबसे अधिक मामलों के साथ अमेरिका इस सूची में शीर्ष पर है.

Advertisment

अमेरिका में अब तक कुल 5 लाख 57 हजार 571 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 22,108 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे अधिक मामलों वाली इस सूची में एक लाख 66 हजार 831 मामलों के साथ स्पेन दूसरे, एक लाख 56 हजार 363 मामलों के साथ इटली तीसरे और एक लाख 33 हजार 670 मामलों के साथ फ्रांस व एक लाख 27 हजार 854 मामलों के साथ जर्मनी क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर है.

अमेरिका के बाद कुल 19,899 मौतों के साथ इटली महामारी के चलते हुई मौतों के मामले में दूसरे स्थान पर है.  डेटा के अनुसार, दस हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में स्पेन (17,209), फ्रांस (14,393) और ब्रिटेन (10,612) का स्थान है. चीन की बात करें तो यहां कोविड-19 संक्रमण के चलते कुल 3,343 मौतों सहित केवल 83,135 मामलों की पुष्टि हुई है.

अमेरिका में कोविड-19 के 5 लाख 50 हजार मामले
अमेरिका में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 5 लाख 50 हजार तक हो गई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीएसएसई द्वारा जारी किए नवीनतम आंकड़ों के हवाले से कहा, "अमेरिका में स्थानीय समयानुसार शाम 5.30 बजे (2130 जीएमटी) तक कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 5,50,016 हो गई है, जबकि 21,733 लोगों की महामारी के चलते मौत हुई है."

न्यूयॉर्क में ही 10000 से ज्यादा मामले
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में कुल 6,898 मौतों के साथ कोरोनावायरस मामलों की संख्या 100,000 के पार पहुंच गई है, जिससे अमेरिका में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 557,571 हो गए हैं और अब तक 22,108 की मौत हो चुकी है. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वाशिंगटन स्थित यूनिवर्सिटी के 'सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग' के हवाले से कहा है कि इसके साथ ही अमेरिका अब दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों का सामना करने वाला देश बन गया है. न्यूयॉर्क राज्य देश में महामारी का केंद्र बन चुका है.

Source : News Nation Bureau

covid-19 22000 death in US corona-virus One Lakh Death coronavirus
Advertisment