logo-image

म्यांमार में ओमिक्रॉन के 42 नए मामले

म्यांमार में ओमिक्रॉन के 42 नए मामले

Updated on: 18 Jan 2022, 08:35 AM

यांगून:

म्यांमार में सोमवार को कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 42 नए मामसे सामने आए, जिससे यह संख्या बढ़कर 118 हो गई। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया, विज्ञप्ति में कहा गया कि म्यांमार में ओमिक्रॉन वेरिएंट 36 नागरिकों और 6 विदेशियों में पाया गया, जो हाल ही में राहत उड़ानों से म्यांमार पहुंचे थे।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, म्यांमार में सोमवार को बीते 24 घंटे में 101 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 533,245 हो गई है।

सोमवार को बीते 24 घंटे में 2 मौतें हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,304 हो गई है। जबकि कुल 511,333 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

म्यांमार में मार्च 2020 में पहले कोरोना के 2 पॉजिटिव मामले सामने आए थे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.