logo-image

ओमीक्रॉन की दहशत से दक्षिण अफ्रीका में मचा कोहराम, सरकार ने लगाया लॉकडाउन

अब पूरी दुनिया तो ओमीक्रॉन से सहमी दिख ही रही है, लेकिन सबसे ज्यादा खराब स्थिति साउथ अफ्रीका में चल रही है. इस अफ्रीकी देश में भारी संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं.

Updated on: 02 Dec 2021, 09:05 AM

highlights

  • लॉकडाउन के बाद बाजार और सड़कें हुईं खाली
  • ओमीक्रॉन से साउथ अफ्रीका में बिगड़े हालात
  • भारत ने दवा और वैक्सीन की मदद पहुंचाई

सिओल :

कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट ने दुनियाभर में कहर बरपा रखा है. दुनिया के 23 देशों में ओमीक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं. कई देशों ने ट्रैवल बैन जैसे कड़े फैसले भी लिए हैं. इस समय अफ्रीकी देशों में कोरोना के मामले सबसे अधिक सामने आ रहे हैं. कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच दक्षिण अफ्रीका में अस्पतालों में बेड फुल होने की स्थिति में आ गए हैं. इसके बाद सरकार ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. साउथ अफ्रीका में लेवल वन का लॉकडाउन लगा दिया गया है. लॉकडाउन के बाद सड़कें सूनी पड़ी हैं. बाजारों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है.  

बढ़ सकती है लॉकडाउन की श्रेणी
दक्षिण अफ्रीका में लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था को झटका लगना तय माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका में पांच तरह के लॉकडाउन लगाए जा सकते हैं. फिलहाल यहां  पहली श्रेणी का लॉकडाउन लगाया गया है. इसके बाद ही लोग परेशान होने लगे हैं. कई देशों ने साउथ अफ्रीका पर ट्रैवल बैन लगा दिया है. इससे व्यापारियों का बिजनेस पूरी तरह ठप हो गया है. इस लिस्ट में अमेरिका, कनाडा, ब्राजील, थाइलैंड, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर जैसे कई देश शामिल हैं. 

भारत ने भेजी मदद
दक्षिण अफ्रीका के हालात को देखते हुए भारत ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. भारत ने अपनी तरफ से जीवन रक्षक दवाएं, कोरोना किट, टेस्टिंग किट, वेटिंलेटर देने जा रहा है. इस सब के अलावा भारत अपनी स्वदेशी वैक्सीन भी साउथ अफ्रीका को उपलब्ध करवा सकता है.