logo-image

Omicron का कहर : दुनियाभर में लगातार दूसरे दिन कोविड के 10 लाख केस दर्ज

अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण लगातार बढ़ता रहा है, जिसने पिछले 24 घंटों में दुनिया भर में लगभग 5 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए. कैलिफोर्निया अमेरिका में सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है, जहां 24 घंटे में 86,000 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं.

Updated on: 29 Dec 2021, 02:51 PM

highlights

  • लगातार बढ़ते केस की वजह से फिर से लॉकडाउन जैसे हालात दिख रहे
  • अमेरिका के कैलिफोर्निया में 24 घंटे में 86,000 केस दर्ज किए गए
  • ऑस्ट्रेलिया में भी ओमीक्रॉन का प्रकोप बढ़ा, रिकॉर्ड संख्या में मरीज भर्ती

वाशिंगटन:

Omicron spread : पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के बढ़ते प्रकोप के बीच दूसरे दिन कोविड-19 के 10 लाख (1 million) से अधिक केस दर्ज किए गए. पूरी दुनिया पिछले दो साल से कोरोना वायरस से जूझ रही है. हालांकि केसों की संख्या में लगातार गिरावट होने से पिछले कुछ दिनों से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन Omicron वेरिएंट ने फिर से लॉकडाउन (Lockdown) जैसी स्थिति को वापस लौटने की ओर डर पैदा कर दिया है. सोमवार को भी पूरी दुनिया में कोविड-19 के एक दिन में करीब 10 लाख से अधिक केस दर्ज किए गए जिसने दिसंबर 2020 में एक दिन में आए पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें : Good News : बढ़ते Omicron के बीच बड़ा दावा, कोविड-19 महामारी का खात्मा जल्द

अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण लगातार बढ़ता रहा है, जिसने पिछले 24 घंटों में दुनिया भर में लगभग 5 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए. कैलिफोर्निया अमेरिका में सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है, जहां 24 घंटे में 86,000 कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया में भी ओमीक्रॉन का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिसमें रिकॉर्ड संख्या में मरीज अस्पताल में भर्ती हुए. सिडनी और न्यू साउथ वेल्स राज्य के आसपास के हिस्सों में नए संक्रमण एक दिन पहले 6,000 था जो बढ़कर 11,000 से अधिक हो गए. विक्टोरिया राज्य ने भी रिकॉर्ड 3,700 मामले दर्ज किए, जो मंगलवार को पिछले रिकॉर्ड से 1,000 अधिक थे.

फ्रांस में लगातार बढ़ रहे केस

चीन (China) में कोविड-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए जियान को बंद कर दिया है. शहर के एक करोड़ 30 लाख लोग एक सप्ताह से अपने घर नहीं छोड़ पाए हैं. यह सभी जरूरी वस्तुओं की डिलीवरी पर निर्भर हैं. वहीं फ्रांस में मंगलवार को 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 1 लाख 79 हजार 807 लोग नए वेरिएंट से संक्रमित पाए गए.