ओखी साइक्लोन से श्रीलंका में सात लोगों की मौत, चेन्नई में भी खतरा

श्रीलंका में आए भयंकर उष्णकटिबंधीय ओक्खी साइक्लोन के कारण अबतक सात लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि इस भयंकर साइक्लोन में पांच मछुआरे लापता हैं।

श्रीलंका में आए भयंकर उष्णकटिबंधीय ओक्खी साइक्लोन के कारण अबतक सात लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि इस भयंकर साइक्लोन में पांच मछुआरे लापता हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
ओखी साइक्लोन से श्रीलंका में सात लोगों की मौत, चेन्नई में भी खतरा

श्रीलंका में आए भयंकर उष्णकटिबंधीय ओक्खी साइक्लोन के कारण अबतक सात लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि इस भयंकर साइक्लोन में पांच मछुआरे लापता हैं। 

Advertisment

भारत में भी मौसम विभाग ने ओक्खी साइक्लोन चेन्नई में दस्तक देने की चेतावनी जारी की। फिलहाल यह साइक्लोन कन्याकुमारी के दक्षिण पूर्व में 170 किमी की दूरी पर है।

ओक्खी तूफान को देखते हुए भारतीय नौसेना ने कोच्चि में 5 जहाज तैनात कर दिए हैं। 2 कोस्टगार्ड जहाज कोच्चि और तूतिकोरिन बंदरगाह पर और 2 जहाज लक्षद्वीप पर स्टैंडबाई मोड पर तैनात रखा है।

विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अगले 24 घंटे में दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल में तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है, साथ ही अगले दो दिन तक लक्षद्वीप में भीषण बारिश होने का पूर्वानुमान बताया गया है।

मौसम विभाग की माने तो कन्याकुमारी के इलाके में बना दबाव पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर रुख कर चुका है। 

हाफिज को समर्थन के बाद मुशर्रफ को 'वैश्विक आतंकी' घोषित करने की उठी मांग

Source : News Nation Bureau

srilanka okhi cyclone
      
Advertisment