श्रीलंका में आए भयंकर उष्णकटिबंधीय ओक्खी साइक्लोन के कारण अबतक सात लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि इस भयंकर साइक्लोन में पांच मछुआरे लापता हैं।
भारत में भी मौसम विभाग ने ओक्खी साइक्लोन चेन्नई में दस्तक देने की चेतावनी जारी की। फिलहाल यह साइक्लोन कन्याकुमारी के दक्षिण पूर्व में 170 किमी की दूरी पर है।
ओक्खी तूफान को देखते हुए भारतीय नौसेना ने कोच्चि में 5 जहाज तैनात कर दिए हैं। 2 कोस्टगार्ड जहाज कोच्चि और तूतिकोरिन बंदरगाह पर और 2 जहाज लक्षद्वीप पर स्टैंडबाई मोड पर तैनात रखा है।
#CycloneOckhi: 5 Navy ships deployed from Kochi. 2 ships on standby in Lakshadweep. 2 ICG ships each deployed from Kochi & Tuticorin. P8I aircraft, Navy Dornier and Coast Guard Dornier also airborne for search and rescue. Helicopter on standby with divers
— ANI (@ANI) December 1, 2017
At least seven people dead and five fishermen missing in #SriLanka as a tropical storm hit the country. (Earlier visuals) pic.twitter.com/JPnkqYZ2NW
— ANI (@ANI) November 30, 2017
विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अगले 24 घंटे में दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल में तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है, साथ ही अगले दो दिन तक लक्षद्वीप में भीषण बारिश होने का पूर्वानुमान बताया गया है।
मौसम विभाग की माने तो कन्याकुमारी के इलाके में बना दबाव पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर रुख कर चुका है।
हाफिज को समर्थन के बाद मुशर्रफ को 'वैश्विक आतंकी' घोषित करने की उठी मांग
Source : News Nation Bureau