डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने के लायक नहीं: बराक ओबामा

अमेरिका में अब राष्ट्रपति चुनाव होने में एक महीने से भी कम का वक्त रह गया है, ऐसे में वहां चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है।

अमेरिका में अब राष्ट्रपति चुनाव होने में एक महीने से भी कम का वक्त रह गया है, ऐसे में वहां चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने के लायक नहीं: बराक ओबामा

फाइल फोटो

अमेरिका में अब राष्ट्रपति चुनाव होने में एक महीने से भी कम का वक्त रह गया है, ऐसे में वहां चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। रिपबल्किन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है जहां दोनों एक दूसरे पर निजी हमले करने से भी नहीं चूक रहे हैं।

Advertisment

ऐसे में डेमोक्रेटिक पार्टी के ही राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर उन्हें आडे़ं हाथों लिया है जिसमें ट्रंप ने आरोप लगाया था कि डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति बनने लायक नहीं है और उनमें ज्ञान और ईमानदारी की भी कमी है।

उत्तरी कैलिफोर्नियां में एक चुनावी रैली में ट्रंप पर पलटवार करते हुए ओबामा ने कहा ट्रंप राष्ट्रपति बनने लायक नहीं हैं उनमें ना तो क्षमता है, ना उन्हें ज्ञान है ना ईमानदारी और ना ही वो राष्ट्रपति पद की गरिमा को समझते हैं।

चुनाव होने में एक महीने से भी कम रहने के कारण डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मदीवार हिलेरी क्लिंटन के लिए बराक ओबामा ने भी अपने चुनाव प्रचार अभियान को तेज कर दिया है और ट्रंप पर हर रैली में जमकर बरस रहे हैं। रैली में ट्रंप पर हमला बोलते हुए ओबामा ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी के पिछले दो उम्मीदवारों जॉन मैक्केन और मिट रोमनी के मुकाबले ट्रंप बिल्कुल अलग उम्मीदवार हैं।

जब मैं  जॉन मैक्केन और मिट रोमनी के खिलाफ चुनाव लड़ रहा था तब हमने गंभीर मुद्दों पर बहस की, हमने देश की अर्थव्यवस्था, विदेश नीति, और सामाजिक बुराइयों जैसे गंभीर मुद्दों पर बहस की। हमने अमेरिका के लिए एक बेहतर एजेंडा सेट किया लेकिन अब सच्चाई ये है कि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ने ऐजेंडा ही बदल दिया है। उनकी बातों से ये कतई नहीं लगता कि वो अंतर्राष्ट्रीय मंच पर वो अमेरिका का प्रतिनिधित्व कर पाएंगे। वो एक अलग ही विचारों का प्रतिनिध्तव कर रहे हैं।

Source : News Nation Bureau

Donald Trump Barak Obama Hillary Clinton US Election
Advertisment