अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सूडान पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों में ढील दी है। सूडान में जारी गृहयुद्ध जैसी स्थिति को सुधारने की दिशा में सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों से संतुष्ट होकर ओबामा ने यह फैसला लिया।
व्हाइट हाउस की तरफ से कांग्रेस को जारी लेटर में ओबामा ने कहा है कि पिछले छह महीनों के दौरान सूडान में सैन्य आक्रामकता में जबरदस्त कमी आई है और इस वजह से गतिरोध वाले इलाकों में शांति बहाल करने में मदद मिली है।
चिट्ठी में सूडान में मानवीय संकट को सुधारने की स्थिति का जिक्र किया गया है साथ ही अमेरिका के साथ सहयोग को लेकर बढ़ोतरी हुई है।
HIGHLIGHTS
- अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सूडान पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों में ढील दी है
- सूडान में जारी गृहयुद्ध जैसी स्थिति को सुधारने की दिशा में सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों से संतुष्ट होकर ओबामा ने यह फैसला लिया
Source : News State Bureau