New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/11/96-OBAMANEW.jpg)
अपनी फेयरवेल स्पीच के दौरान ओबामा भावूक दिखे। उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को शुक्रिया कहा। ओबामा ने मिशेल के लिए कहा कि मिशेल, पिछले पच्चीस सालों से आप न केवल मेरी पत्नी और मेरे बच्चों की मां है, बल्कि मेरी सबसे अच्छी दोस्त है।
Advertisment
उन्होंने कहा,' तुमने व्हाइट हाउस को ऐसा बनाया, जिससे वहां तक सबकी पहुंच हो गई. नई पीढ़ी के लिए तुम रॉल मॉडल बन गई. मुझे तुम पर गर्व है. तुमने देश को भी गौरवान्वित किया है।'
ओबामा ने अपनी बेटियों के बारे में कहा,' मालिया और साशा अद्भुत हैं। आप दोनों इस चकाचौंध के दौर में साधारण बनी रहीं। मुझे आपका पिता कहलाने पर गर्व है।' जब ओबामा यह सब कह रहे थे तो उनकी पत्नी और बेटी के आखओं में आंसू थे।
Source : News Nation Bureau