logo-image

न्यूजीलैंड ने काबुल से निकासी प्रक्रिया पूरी की

न्यूजीलैंड ने काबुल से निकासी प्रक्रिया पूरी की

Updated on: 27 Aug 2021, 02:05 PM

वेलिंगटन:

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने शुक्रवार को एक ब्रीफिंग में कहा कि गुरुवार को हवाई अड्डे पर हुए विस्फोटों के समय काबुल में कोई न्यूजीलैंड रक्षा बल (एनजेडडीएफ) नहीं था, क्योंकि वे सभी अंतिम उड़ान से सुरक्षित निकल गए थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अर्डर्न ने कहा कि न्यूजीलैंड रक्षा बल (एनजेडडीएफ) सी-130 हरक्यूलिस विमान द्वारा अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से लोगों को निकालने की आखिरी उड़ान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में है।

एनजेडीएफ ने पुष्टि की है कि काबुल हवाई अड्डे के भीतर कोई भी न्यूजीलैंड वासी नहीं है।

अब तक 276 न्यूजीलैंड के नागरिकों और स्थायी निवासियों, उनके परिवारों और अन्य वीजा धारकों को काबुल से निकाला गया है।

अर्डर्न ने कहा इनमें से 228 पहले ही यूएई से न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलियाई लोगों सहित 100 लोगों के एक और समूह को काबुल से एनजेडडीएफ की अंतिम उड़ान में निकाल गया।

रक्षा मंत्री पीनी हेनारे ने कहा कि मिशन के दौरान, एनजेडडीएफ विमान काबुल से तीन उड़ानें भरने में सक्षम रहा और सैकड़ों लोगों को बाहर लाया गया।

यह अभी तक स्पष्ट नहीं था कि तैनात एनजेडडीएफ के जवान और सी-130 विमान न्यूजीलैंड में कब पहुंचेंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.