/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/24/number-of-1859.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
कोरोना महामारी के बीच 2020 में विदेशों में पढ़ने वाले दक्षिण कोरियाई छात्रों की संख्या 2 साल पहले की तुलना में 41 फीसदी कम हो गई है। यह आंकड़ा शुक्रवार को सामने आया।
समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरियाई प्रवासियों पर विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, बीते साल के अंत में विदेशों में 171,343 दक्षिण कोरियाई छात्र थे, जो 2018 के अंत में दर्ज की गई 293,157 संख्या से कम है।
इसी समय में विदेशों में दक्षिण कोरियाई लोगों की कुल संख्या 6.53 प्रतिशत से गिरकर 25.1 लाख हो गई, जो स्पष्ट रूप से वायरस की स्थिति से प्रभावित हुई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS