दुनियाभर में कोविड-19 के मामले हुए 1.08 करोड़, मृतक संख्या 5 लाख पार

दुनियाभर में कोविड-19 (COVID-19) मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.08 करोड़ हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 520,000 से अधिक हो गई हैं.

दुनियाभर में कोविड-19 (COVID-19) मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.08 करोड़ हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 520,000 से अधिक हो गई हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Paris Airport

पेरिस के एयरपोर्ट पर बचाव के साथ यात्रियों की जांच करते कर्मी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनियाभर में कोविड-19 (COVID-19)मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.08 करोड़ हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 520,000 से अधिक हो गई हैं. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि शुक्रवार की सुबह तक मामलों की कुल संख्या बढ़कर 10,842,615 हो गई, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 520,785 थी.

Advertisment

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 2,739,230 मामलों और 128,743 मौतों के साथ दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर है. वहीं ब्राजील दूसरे स्थान पर है. यहां कुल 1,496,858 मामले हैं, जबकि 61,884 मौतें हो चुकी हैं. सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, मामलों की दृष्टि से रूस तीसरे (660,231) स्थान पर है और उसके बाद भारत (604,641), पेरू (292,004), ब्रिटेन (285,268), चिली (284,541), स्पेन (250,103), इटली (240,961), मेक्सिको (238,511), ईरान (232,863), पाकिस्तान (217,809), फ्रांस (203,640), तुर्की (202,284), सऊदी अरब (197,608), जर्मनी (196,370), दक्षिण अफ्रीका (168,061), बांग्लादेश (153,277) और कनाडा (106,643) हैं.

वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्रिटेन (44,080), इटली (34,818), फ्रांस (29,878), मेक्सिको (29,189), स्पेन (28,368), भारत (17,834) और ईरान (11,106) हैं.

Source : IANS

corona-vaccine covid-19 Corona Deaths corona-virus America
Advertisment