बांग्लादेश में अब इस्लामिक कट्टरपंथियों ने हिंदुओं के 65 घर फूंके

रविवार रात को चरमपंथियों ने रंगपुर के पीरगंज में 65 से ज्यादा हिंदुओं के घरों में आग लगा दी. इनमें से 20 घर तो पूरी तरह से जल कर खाक हो गए.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Bangladesh

बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों और मंदिरों पर बढ़े कट्टरपंथियों के हमले( Photo Credit : न्यूज नेशन)

नवरात्रि से बांग्लादेश में हिंदुओं के मंदिर और पंडालों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों के शुरू हुए हमले बदस्तूर जारी हैं. अब तो हिंदुओं के घरों को भी निशाना बनाया जाने लगा है. अब पता चला है कि रविवार रात को चरमपंथियों ने रंगपुर के पीरगंज में 65 से ज्यादा हिंदुओं के घरों में आग लगा दी. इनमें से 20 घर तो पूरी तरह से जल कर खाक हो गए. इसके पहले दुर्गा पूजा के पंडाल में मूर्ति खंडित किए जाने के मामले सामने आए थे. यही नहीं, इस्कॉन के मंदिर में भी तोड़-फोड़ की गई थी. स्थानीय संघ परिषद के अध्यक्ष के मुताबिक कम से कम 65 हिंदुओं के घरों पर हमला कर उन्हें आग के हवाले कर दिया गया.

Advertisment

आपत्तिजनक पोस्ट से उपजा तनाव
हिंदुओं के घरों में आग लगाए जाने के पीछे एक सोशल मीडिया पोस्ट को जिम्मेदार बताया जा रहा है. बताते हैं कि एक शख्स ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल दिया था, जिसके बाद तनाव पैदा हो गया. अफवाहों का बाजार गर्म होते ही उपद्रवियों ने उस शख्स के घर पर हमला बोल दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसको तो सुरक्षा प्रदान कर दी, लेकिन उपद्रवियों ने आसपास के घरों को आग के हवाले कर दिया. ढाका ट्रिब्यून के अध्यक्ष मोहम्मद सादकुल इस्लाम ने बताया कि उपद्रवी जमात-ए-इस्लामी और छात्र शाखा इस्लामी छात्र शिविर की स्थानीय इकाई के छात्र थे. 

यह भी पढ़ेंः कोरोना से राहत के बीच दिल्ली में डेंगू का कहर, बढ़ते मामले के बीच एक की मौत

विगत हफ्ते भर से जारी हैं हिंदुओं पर हमले
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों पर सोमवार को गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जानबूझ कर देश का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इन हमलों के पीछे एक सोची-समझी साजिश है. उन्होंने कहा था कि हमलों की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसे सजा दी जाएगी. गौरतलब है कि बांग्लादेश में 13 अक्टूबर से हिंदुओं पर हमले शुरू हुए हैं. पहले दुर्गा पंडालों को निशाना बनाया गया और फिर हिंदुओं पर हमला किया गया. इन कट्टरपंथी घटनाओं में चार हिंदुओं की मौत हो गई थी, वहीं 60 से ज्यादा घायल हो गए थे. इसके बाद इस्कॉन मंदिर को भी निशाना बना तोड़फोड़ की गई थी.

HIGHLIGHTS

  • 13 अक्टूबर से जारी है मां दुर्गा पंडालों समेत हिंदुओं पर हमले
  • रविवार देर रात इस्लामिक जेहादियों ने हिंदुओं के 65 घर फूंके
  • फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद उपजा था तनाव
बांग्लादेश Fire House हिंदू घर Islamic Hardliners Bangladesh Hindus आगजनी कट्टरपंथी
      
Advertisment