अब डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहार ने साधा चीन पर निशाना

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने चीन को चेतावनी दी कि उनका देश चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के कदमों से पैदा होने वाले खतरों को लेकर सचेत हो गया है और वह उसकी विचारधारा के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई करेगा.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने चीन को चेतावनी दी कि उनका देश चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के कदमों से पैदा होने वाले खतरों को लेकर सचेत हो गया है और वह उसकी विचारधारा के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई करेगा.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
TRUMP ON ASHRAF GHANI

अब डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहार ने साधा चीन पर निशाना( Photo Credit : फाइल फोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने चीन को चेतावनी दी कि उनका देश चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के कदमों से पैदा होने वाले खतरों को लेकर सचेत हो गया है और वह उसकी विचारधारा के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई करेगा. रॉबर्ट ओ'ब्रायन ने कहा कि उनके बाद आने वाले कुछ सप्ताह में विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ, अटॉर्नी जनरल विलियम बर और एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे सहित अमेरिकी प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी चीन को चेतावनी देंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के होटल और गेस्ट हाउस में अब चीनी नागरिकों की No Entry

फीनिक्स में उद्योगपतियों के एक समूह को संबोधित करते हुए ब्रायन ने कहा कि चीन के लिए अमेरिका की सहनशीलता और भोलेपन के दिन खत्म हो गए हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प के नेतृत्व में अमेरिका चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की हरकतों और हमारे जिंदगियों पर उसके द्वारा पैदा किए जा रहे खतरों को लेकर आखिरकार सचेत हो गया है. गौरतलब है कि अमेरिका कोरोना वायरस से ठीक से नहीं निपटने को लेकर चीन से खफा है और ट्रम्प ने इसे लेकर कई बार चीन पर निशाना साधा है. अमेरिका में कोरोना वायरस से 1,20,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.

Source : Bhasha

America Donald Trump china china india face off
      
Advertisment