ईरान के शीर्ष कमांडर को मारने के बाद अब अमेरिका ने क्यूबा के डिफेंस चीफ पर लगाया प्रतिबंध

सिंट्रा पर इसलिए प्रतिबंध लगाया गया है, क्योंकि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के प्रशासन को समर्थन देने में क्यूबा की भूमिका के लिए वह जिम्मेदार हैं.

सिंट्रा पर इसलिए प्रतिबंध लगाया गया है, क्योंकि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के प्रशासन को समर्थन देने में क्यूबा की भूमिका के लिए वह जिम्मेदार हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
ईरान के शीर्ष कमांडर को मारने के बाद अब अमेरिका ने क्यूबा के डिफेंस चीफ पर लगाया प्रतिबंध

अब अमेरिका ने क्यूबा पर की अपनी नजरें टेढ़ी.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी को मारने के आदेश के बाद से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फुल फॉर्म में आ गए हैं. उन्होंने ईरानी नेतृत्व के बदला लेने की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए अब क्यूबा के रिवोल्यूशनरी आर्म्स फोर्सेस मंत्री लियोपोल्डो सिंट्रा फ्रियास पर प्रतिबंध लगा दिया है. अमेरिकी विदेश विभाग ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि सिंट्रा पर इसलिए प्रतिबंध लगाया गया है, क्योंकि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के प्रशासन को समर्थन देने में क्यूबा की भूमिका के लिए वह जिम्मेदार हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः राहुल बाबा! CAA कानून नहीं पढ़ा है तो इटली में इसका ट्रांसलेशन भेजने को तैयार हूं: अमित शाह | 10 Points

वेनेजुएला को समर्थन पर कार्रवाई
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वॉशिंगटन मादुरो प्रशासन पर लंबे समय से मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोप लगाता आ रहा है. प्रतिबंधित किए गए लोगों में एक सैन्य अधिकारी और सिंट्रा के बच्चे भी शामिल हैं, जिनके अमेरिका प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अमेरिका ने प्रतिबंधों के जरिए क्यूबा के प्रति अपनी नीति सख्त कर दी है. हवाना ने कहा है कि इससे लगता है कि वेनेजुएला के खिलाफ वॉशिंगटन के दबाव का अभियान विफल हो गया है.

यह भी पढ़ेंः American Air Strike LIve Updates : बगदाद एयरपोर्ट में एयर स्ट्राइक का बदला लेगा ईरान

इसके पहले ईरानी कमांडर को मारने के दिए आदेश
इसके पहले पेंटागन ने स्पष्ट कर दिया था कि बगदाद के एयरपोर्ट पर किए गए ड्रोन हमले को ट्रंप के आदेश पर अंजाम दिया गया. इसके बाद ईरान के शीर्षनेता अल खामेनेई ने अमेरिका के इस कदम को उकसावेपूर्ण और बचकाना बताते हुए बदला लेने की बात कही है. इसके बाद अमेरिका ने ईरान में रह रहे अपने नागरिकों को देश छोड़ कर चले आने की चेतावनी जारी की थी. मध्य-पूर्व में इस तनातनी के बाद कुछ लोग इसे नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी से जोड़ तीसरे विश्व युद्ध का आगाज करार दे रहे हैं. 

HIGHLIGHTS

  • क्यूबा के रिवोल्यूशनरी आर्म्स फोर्सेस मंत्री लियोपोल्डो सिंट्रा फ्रियास पर प्रतिबंध.
  • वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के प्रशासन को समर्थन देने के जिम्मेदार.
  • अमेरिका ने प्रतिबंधों के जरिए क्यूबा के प्रति अपनी नीति सख्त कर दी है.

Source : News State

America venezuela Banned Cuba Defence Chief Leopoldo Citra Frias
      
Advertisment