logo-image

फ्रांस: पेरिस के नॉट्रे डेम कैथेड्रल में पुलिस पर हथौड़ा से हमला करने की कोशिश, हमलावर को गोली मारी

नॉट्रे डेम कैथेड्रल के सामने पुलिस पर हथौड़े से हमला करने जा रहें व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया।

Updated on: 07 Jun 2017, 12:06 AM

नई दिल्ली:

फ्रांस की राजधानी में पेरिस के खास टूरिस्ट प्लेस नॉट्रे डेम कैथेड्रल के सामने पुलिस पर हथौड़े से हमला करने जा रहें व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया। हमले के दौरान मौजूद टूरिस्टों को कैथेड्रल के अंदर लॉक कर दिया गया था।

जानकारी के मुताबिक इस व्यक्ति ने खुद को आईएसआईएस से जुड़ा हुआ बताया है। हमलावर अल्जेरिया का निवासी बताया गया है। हमलावर ने पुलिस पर 'दिस इज फॉर सीरिया' कहते हुए हथौड़े से हमला करने का प्रयास किया था।

 इसे भी पढ़ें: ओरलैंडो में शूटिंग, कम से कम छह लोगों की मौत

बता दें कि कल ही आईएसआईएस ने अपने सदस्यों को पेरिस और नीस के शहरों पर ज्यादा से ज्यादा हमला करने को कहा था। फ्रांस 2015 में शुरू होने वाले आतंकी हमलों के बाद आपातकाल की स्थिति में है और यहां सतर्कता उच्च स्तर पर बरती जा रही है।

 इसे भी पढ़ें: आतंकी घटनाओं से दहला लंदन, तीनों आतंकी समेत नौ की मौत, 20 लोग घायल