Advertisment

पाकिस्तानी सेना ने दी भारत को धमकी, हमें पता है कैसे 'निपटना' है

सीमा पर जारी तनाव के बीच पाकिस्तान वायुसेन प्रमुख सुहेल अमन ने भारत को धमकी दी है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
पाकिस्तानी सेना ने दी भारत को धमकी, हमें पता है कैसे 'निपटना' है

मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तान वायुसेना प्रमुख सुहेल अमन

Advertisment

सीमा पर जारी तनाव के बीच पाकिस्तान वायुसेना प्रमुख ने भारत को धमकी दी है। एयर फोर्स चीफ मार्शल सुहेल अमन ने कहा, 'अगर भारत खुद को काबू में रखता है तो बढ़िया है। अगर वह संकट को बढ़ाएगा तो पाकिस्‍तानी सैनिकों को पता है कि उससे कैसे निपटना है।'

सुहेल ने कहा कि हम भारत को लेकर बिल्‍कुल भी चिंतित नहीं हैं। भारत को संयम बरतना चाहिए। उन्होंने उरी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि हमने उसके बाद 'प्लान' तैयार कर लिया था।

एयर फोर्स चीफ मार्शल ने कहा, 'कश्‍मीर मुद्दे का समाधान करना चाहिए क्‍योंकि यह उनके लिए बढ़िया होगा। लेकिन यह वसूलों पर होना चाहिए।' 9वें इंटरनेशनल डिफेंस एक्जीबिशन एंड सेमिनार (IDEAS) में पहुंचे सुहेल ने माना की सेना के पास तकनीक की कमी है।

और पढ़ें: सैनिकों की शहादत का भारत ने लिया बदला, पाकिस्तान के 3 जवान ढेर

और पढ़ें: 'हार्ट ऑफ एशिया समिट' में शामिल होगा पाकिस्तान

HIGHLIGHTS

  • पाक आर्मी ने कहा, पता है कि भारत ने कैसे 'निपटना' है
  • वायुसेना प्रमुख सुहेल अमन ने स्वीकारा पाक के पास उन्नत तकनीक नहीं
  • कश्मीर मुद्दे का समाधान वसूलों पर हो: सुहेल अमन

Source : News Nation Bureau

pakistan air chief marshal
Advertisment
Advertisment
Advertisment