जिनपिंग से मुलाकात के बाद नरम पड़े किम जोंग के तेवर, परमाणु प्रसार रोकने का लिया संकल्प-US से होगी बातचीत

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपनी चीन की यात्रा के दौरान मंगलवार को राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की।

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपनी चीन की यात्रा के दौरान मंगलवार को राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
जिनपिंग से मुलाकात के बाद नरम पड़े किम जोंग के तेवर, परमाणु प्रसार रोकने का लिया संकल्प-US से होगी बातचीत

किम जोंग उन और शी जिनपिंग (एएनआई फोटो)

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपनी चीन की यात्रा के दौरान मंगलवार को राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। 

Advertisment

दोनों नेताओं ने दुनिया की स्थिति और कोरियाई प्रायद्वीप पर विचार विमर्श किया। इसके बाद उत्तर कोरिया, अमेरिका के साथ बातचीत करने को तैयार हो गया है।

न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक किम ने बातचीत के दौरान परमाणु प्रसार को भी रोकने का संकल्प लिया है।

शिन्हुआ के मुताबिक किम ने कहा, 'दिवंगत राष्ट्रपति किम II सुंग और जनरल सेक्रटरी किम जोंग II की इच्छा के अनुसार हम कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु प्रसार पर लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।' 

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया का परमाणु कार्यक्रम कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव की बड़ी वजह रहा है और इसे लेकर अमेरिका के साथ उसके संबंध बेहद तनाव भरे रहे हैं।

दक्षिण कोरिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चीन और उत्तर कोरिया के संभलते संबंध अमेरिका के साथ बातचीत को भी सकारात्मक दिशा देंगे।

किम जोंग उन ने कहा कि उत्तर कोरिया अमेरिका के साथ बातचीत करने और दोनों देशों के साथ एक शिखर सम्मेलन करने के लिए तैयार है।

दक्षिण कोरिया की न्यूज एजेंसी के मुताबिक शी ने किम जोंग का उत्तर कोरिया आने का निमंत्रण भी स्वीकार किया है। किम जोंग उन 25 से 28 मार्च तक चीन के दौरे पर थे।

और पढ़ेंः यूएस एयरपोर्ट पर जांच के लिए उतरवाए पाकिस्तानी PM के कपड़े, भड़का पाक

Source : News Nation Bureau

News in Hindi America china Xi Jinping North Korea Kim Jong Un US
Advertisment