उत्तर कोरिया के हैकरों ने दक्षिण कोरिया-अमेरिका का मिलिट्री प्लान चुराया

नॉर्थ कोरिया ने इस साइबर हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है।

नॉर्थ कोरिया ने इस साइबर हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
उत्तर कोरिया के हैकरों ने दक्षिण कोरिया-अमेरिका का मिलिट्री प्लान चुराया

एक ख़बर के मुताबिक उत्तर कोरिया के हैकरों ने दक्षिण कोरिया के युद्ध संबंधी कई गोपनीय दस्तावेज चुरा लिए हैं।

Advertisment

दक्षिण कोरिया नेशनल असंबली के एक सदस्य ने बताया कि उत्तर कोरिया के हैकरों ने 2016 में उनके रक्षा मंत्रालय के डाटाबेस से कई गोपनीय मिलिटरी दस्तावेज चुराए हैं। दावा किया गया है कि नॉर्थ कोरिया के हैकरों ने गोपनीय मिलिटरी दस्तावेजों सहित युद्ध के समय के लिए बनाए गए दक्षिण कोरिया-अमेरिका के प्लान को भी चुराया है।

हालांकि नॉर्थ कोरिया ने इस साइबर हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है।

मंगलवार को एक न्यूज एजेंसी यानहप न्यूज ने इस संबंध में रिपोर्ट की है। यानहप की रिपोर्ट के मुताबिक डेमोक्रैटिक पार्टी के प्रतिनिधि ई चॉल-ही ने बताया कि डिफेंस इंटिग्रेटेड डेटा सेंटर से 235 गीगाबाइट्स के मिलिटरी डॉक्युमेंट चुरा लिए गए हैं।

हालांकि अभी चुराए गए डेटा में से 80 फीसदी की पहचान नहीं हो पाई है। न्यूज एजेंसी का कहना है कि नॉर्थ कोरिया के हैकरों ने पिछले साल सितंबर में इस चोरी को अंजाम दिया है। हालांकि प्योंगयांग ने इस 'साइबर हमले' की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया ने ऑनलाइन अटैक के आरोप को झूठ बताते हुए दक्षिण कोरिया की आलोचना की है।

उत्तर कोरिया के साथ नहीं चल रहा कूटनीतिक प्रयास, सिर्फ एक चीज काम करेगी: ट्रंप

Source : News Nation Bureau

Cyber Attack North Korea US korean peninsula crisis
Advertisment