किसी भी समय अमेरिका के साथ छिड़ सकता है परमाणु युद्ध: उत्तर कोरिया

संयुक्त राषट्र में उत्तर कोरिया के डिप्टी एंबेसडर ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिति 'खतरनाक स्तर' पर पहुंच चुकी है और 'किसी भी समय परमाणु युद्ध छिड़ सकता है।'

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
किसी भी समय अमेरिका के साथ छिड़ सकता है परमाणु युद्ध: उत्तर कोरिया

कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ा तनाव (फाइल फोटो)

संयुक्त राषट्र में उत्तर कोरिया के डिप्टी एंबेसडर ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिति 'खतरनाक स्तर' पर पहुंच चुकी है और 'किसी भी समय परमाणु युद्ध छिड़ सकता है।'

Advertisment

किम इन रोयांग ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की निरस्त्रीकरण समिति को बताया कि 1970 के बाद उत्तर कोरिया दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जिसे अमेरिका की तरफ से सीधे परमाणु युद्ध का खतरा है। उत्तर कोरिया ने कहा कि उसके पास आत्मरक्षा के लिए परमाणु हथियार रखने का पूरा अधिकार है।

रोयागं ने कहा कि हर साल परमाणु हथियारों को लेकर बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास किया जाता है और सबसे खतरनाक बात यह है कि अमेरिका ने 'खुफिया ऑपरेशन के जरिए हमारे सुप्रीम नेता को हटाने की कोशिश की।'

और पढ़ें: उत्तर कोरिया का अमेरिका पर निशाना, कहा- ट्रंप ने 'युद्ध की चिंगारी' छेड़ दी है

किम ने कहा कि इस साल उत्तर कोरिया अपने परमाणु जखीरे को लेकर तैयारी पूरी कर चुका है और वह अब पूर्ण रूप से परमाणु शक्ति बन चुका है, जिसके पास परमाणु बम, हाइड्रोजन बम और आईसीबीएम को फायर करने की क्षमता है।

उन्होंने कहा, 'पूरा अमेरिका हमारी रेंज में है और अगर अमेरिका हमारी एक इंच जमीन को भी छूने की कोशिश करता है तो वह हमारे सजा से कहीं भी नहीं बच पाएगा।'

किम के इस भाषण के बाद उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच फिर से तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

और पढ़ें: अमेरिका के सैन्य अभ्यास से पहले एक और ICBM की परीक्षण की तैयारी में उत्तर कोरिया

HIGHLIGHTS

  • संयुक्त राषट्र में उत्तर कोरिया के डिप्टी एंबेसडर ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप में कभी भी छिड़ सकता है परमाणु युद्ध
  • किम ने कहा कि पूरा अमेरिका हमारी रेंज में है और उसकी किसी भी गलत हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा

Source : News Nation Bureau

US nuclear war North Korea
      
Advertisment