उत्तर कोरिया (North korea) ने दक्षिण कोरिया (South Korea)के साथ किसी भी तरह की वार्ता करने से मना कर दिया है और अपने पूर्वी तट से दो अज्ञात मिसाइलों का प्रक्षेपण किया है. सियोल की सेना ने यह जानकारी दी है. दक्षिण कोरियाई ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के अनुसार, मिसाइलें उत्तर कोरियाई प्रांत कांगवॉन से प्रक्षेपित की गईं. जेसीएस यह निश्चित करने की कोशिश करने के लिए एकत्र किए गए डेटा की जांच कर रहा है कि प्रक्षेपित किए गए हथियार किस प्रकार के हैं.
एफे न्यूज के अनुसार, जेसीएस ने एक संक्षिप्त रिलीज में कहा, 'हमारी सेना तत्परता बनाए रखते हुए अतिरिक्त प्रक्षेपण के मामले में परिस्थिति की निगरानी कर रही है.'
और पढ़ें: पाकिस्तान ने अब भारतीय कलाकारों को लेकर लिया ये बड़ा फैसला
उत्तर कोरिया (North korea) ने इससे पहले छह दिनों पूर्व भी मिसाइल प्रक्षेपण किए थे. माना जा रहा है कि उस परीक्षण में उत्तर कोरिया (North korea) ने जापान सागर (जिसे कोरिया में पूर्वी सागर कहा जाता है) में छोटी दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं.