Advertisment

नार्थ कोरिया का ऐलान, मई में बंद करेगा परमाणु परीक्षण केंद्र

उत्तर कोरिया ने मई में पुंगेरी स्थित अपने परमाणु परीक्षण केंद्र को बंद करने की बात कही है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
नार्थ कोरिया का ऐलान, मई में बंद करेगा  परमाणु परीक्षण केंद्र
Advertisment

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय चेयोंग वा डे ने रविवार को कहा कि उत्तर कोरिया ने मई में पंगये-री स्थित परमाणु परीक्षण स्थल को बंद करने का फैसला लिया है।

समाचार एजेंसी योनहाप के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के प्रमुख प्रेस सचिव यून योंग चान ने लाइव प्रसारण के दौरान कहा कि मून और किम जोंग उन के बीच बैठक में सहमति बनी थी कि जब भी उत्तर कोरिया अपने परमाणु परीक्षण स्थल को बंद करेगा तो वह इसकी जानकारी सार्वजनिक करेगा।

किम जोंग ने कहा कि वह सुरक्षा विशेषज्ञों और पत्रकारों को उत्तर कोरिया आने का न्यौता देंगे।

यून के मुताबिक, किम जोंग ने कहा, 'कुछ लोग कह रहे हैं कि हम उन परीक्षण स्थलों को बंद कर रहे हैं, जो कामकाज नहीं कर रहीं लेकिन आपको बता दूं कि हमारे पास दो और इकाइयां हैं जो अच्छी स्थिति में हैं।'

किम जोंग ने कहा, 'हालांकि अमेरिका की ओर मेरा रुख सहज रूप से प्रतिरोधी रहा है, लेकिन लोग देखेंगे कि मैं उस तरह का शख्स नहीं हूं जो दक्षिण कोरिया, प्रशांत क्षेत्र और अमेरिका पर परमाणु हमला करे। जब विश्वास निर्माण के लिए अमेरिकियों से हमारी मुलाकातें होंगी और वे युद्ध को समाप्त करने और हम पर हमला नहीं करने का वादा करेंगे तो हम परमाणु हथियार क्यों रखेंगे और मुश्किल स्थिति में क्यों रहेंगे?'

किम ने कहा कि वह कोरियाई युद्ध के दर्दनाक इतिहास को नहीं दोहराएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के सैन्य टकराव को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

वह दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच के समय अंतराल को भी एक समान करने पर भी सहमत हुए। दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया से 30 मिनट आगे है।

किम जोंग ने कहा, 'मुझे यह देखकर बुरा लगता है कि पीस हाउस की दीवार पर दो घड़ियां टंगी हैं, जिसमें से एक दक्षिण कोरिया का जबकि दूसरी उत्तर कोरिया का समय बताती है। हमने ही मानक समय में बदलाव किया था और इसलिए हम ही इन्हें एक समान करेंगे। आप इसे सार्वजनिक कर सकते हैं।'

योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने 21 अप्रैल को कहा था कि वह पुंगरी परमाणु स्थल को बंद कर देगा।

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने सभी परमाणु परीक्षण पंगये-री परमाणु इकाई से ही किए थे।

अगले महीने ट्रंप से मुलाकात

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया और अमेरिका के नेताओं के बीच अगले महीने या फिर जून में मीटिंग होने वाली है, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। इसके बारे में किम के हवाले से मून के प्रवक्ता ने कहा, 'एक बार हम बात करना शुरू करेंगे तो अमेरिका और ट्रंप को पता चल जाएगा कि दक्षिण कोरिया, पसिफिक या अमेरिका में मिसाइल दागने वाला इंसान मैं नहीं हूं।'

बता दें कि परमाणु कार्यक्रम को लेकर उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच कई बार जुबानी जंग भी हुई, जिसकी वजह से तनाव इतना बढ़ गया कि अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर कई प्रतिबंध भी लगाए।

IANS के इनपुट के साथ

इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया के साथ तीन-चार हफ्ते में हो सकती है मुलाकात: ट्रंप

Source : News Nation Bureau

Kim Moon meeting Korea summit South Korea
Advertisment
Advertisment
Advertisment