उत्तर कोरिया ने नए मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम का परीक्षण किया

जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अनुसार, प्रोजेक्टाइल ने लगभग 25 किलोमीटर की ऊंचाई पर लगभग 220 किलोमीटर तक की दूरी तय की.

जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अनुसार, प्रोजेक्टाइल ने लगभग 25 किलोमीटर की ऊंचाई पर लगभग 220 किलोमीटर तक की दूरी तय की.

author-image
Sunil Mishra
New Update
उत्तर कोरिया ने नए मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम का परीक्षण किया

उत्तर कोरिया ने नए मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम का परीक्षण किया

उत्तर कोरिया ने शनिवार को कहा कि उसने अपने सर्वोच्च नेता किम जोंग उन की निगरानी में शुक्रवार को अपने नए रॉकेट सिस्टम का परीक्षण किया है. सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी. प्योंगयांग की सरकारी समाचार एजेंसी (केसीएनए) ने एक रिपोर्ट में कहा, "नई विकसित लार्ज-कैलिबर मल्टीपल लॉन्च गाइडेड रॉकेट सिस्टम की क्षमताओं, जैसे उड़ान नियंत्रण, ट्रैक कंट्रॉल एबिलिटी और मारक क्षमता आदि का निरीक्षण करने के उद्देश्य से शुक्रवार तड़के इसका परीक्षण किया गया."

Advertisment

योनहाप समाचार एजेंसी ने केसीएनए की रिपोर्ट के हवाले से कहा, "किम ने परीक्षण के परिणामों पर संतोष व्यक्त किया." यह रिपोर्ट उत्तर कोरिया द्वारा साउथ हैमग्योन प्रांत के योंगहंग से पूर्वी सागर में दो प्रक्षेपण करने के अगले दिन आई है, जिसमें सियोल ने इस प्रक्षेपण को कम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइलों के परीक्षण की संभावना जताई थी.

सिर्फ एक सप्ताह में यह तीसरा ऐसा प्रक्षेपण रहा. जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अनुसार, प्रोजेक्टाइल ने लगभग 25 किलोमीटर की ऊंचाई पर लगभग 220 किलोमीटर तक की दूरी तय की.

Source : IANS

America Donald Trump North Korea South Korea Kim Jong Un
Advertisment