उत्तर कोरिया ने फिर जापान के ऊपर दागी बैलिस्टिक मिसाइल

उत्तर कोरिया ने मंगलवार की तड़के सुबह जापान के ऊपर से बैलेस्टिक मिसाइल फायर कर दी, जिससे तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

उत्तर कोरिया ने मंगलवार की तड़के सुबह जापान के ऊपर से बैलेस्टिक मिसाइल फायर कर दी, जिससे तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
उत्तर कोरिया ने फिर जापान के ऊपर दागी बैलिस्टिक मिसाइल

उत्तर कोरिया ने मंगलवार की तड़के सुबह जापान के ऊपर से बैलेस्टिक मिसाइल फायर कर दी, जिससे तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। जपानी और दक्षिण कोरियाई अधिकारियों के मुताबिक, मिसाइल होक्काइडो के प्रशांत महासागर में गिर गई।

Advertisment

जापान की जे-अलर्ट वार्निग सिस्टम ने सायरन बजाकर लोगों को सावधान किया गया और उन्हें बेसमेंट और मजबूत इमारतों में जाने के लिए कहा। मिसाइल की वजह से किसी शिप या अन्य चीज को कोई नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है। जापान के NHK टीवी ने कहा कि मिसाइल तीन हिस्सों में बंट गया था।

जापान ने उत्तर कोरिया की इस हरकत का कड़ा विरोध दर्ज करते हुए संयुक्त राष्ट्र की बैठक में यह मुद्दा उठाने की बात कही। बता दें कि शनिवार को उत्तर कोरिया ने तीन छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया, जो जापान सागर में जा गिरीं।

इसे भी पढ़ें:  चीनी नौसेना ने हिंद महासागर में किया शक्ति प्रदर्शन

HIGHLIGHTS

  • उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से बैलेस्टिक मिसाइल फायर कर दी
  • मिसाइल होक्काइडो के प्रशांत महासागर में गिर गई

Source : News Nation Bureau

North Korea
      
Advertisment