उत्तर कोरिया ने फिर दागी दो मिसाइल, अमेरिका ने साधी चुप्पी

किम की तरफ से यह मिसाइल परीक्षण अगस्त में होने वाले दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच सैन्य युद्धाभ्यास से पहले किया गया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
उत्तर कोरिया ने फिर दागी दो मिसाइल, अमेरिका ने साधी चुप्पी

सांकेतिक चित्र.

दक्षिण कोरिया की सेना का दावा है कि उत्तर कोरिया ने गुरुवार को दो छोटी दूरी की मिसाइलों को समुद्र में दागकर परीक्षण किया. किम की तरफ से यह मिसाइल परीक्षण अगस्त में होने वाले दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच सैन्य युद्धाभ्यास से पहले किया गया है. दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि उत्तर पूर्वी कोरिया के तटीय शहर वॉनसन के चारों ओर से दागी गई मिसाइलों ने देश के पूर्वी तट से पानी में उतरने से लगभग 430 किलोमीटर पहले उड़ान भरी.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः हिमा दास को ट्वीट कर सद्गुरु ने दी बधाई, लेकिन टि्वटर पर होने लगा जबर्दस्त विरोध, जानें क्यों

50 किमी की ऊंचाई पर भरी उड़ान
एक दक्षिण कोरियाई रक्षा अधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा कि अमेरिका ने उन मिसाइलों में से एक का विश्लेषण किया, जिसने 430 किमी से अधिक लंबी उड़ान भरी. अधिकारी ने कहा कि शुरुआती दक्षिण कोरियाई विश्लेषण से पता चला है कि दोनों मिसाइलों को मोबाइल लांचर से दागा गया और 50 किलोमीटर की अधिकतम ऊंचाई पर उड़ान भरी. अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ट्रंप प्रशासन उत्तर कोरिया से लांच किए गए छोटी दूरी की मिसाइलों की रिपोर्ट्स से अवगत है.

यह भी पढ़ेंः 'राधे मां' से प्रेरित हो दुल्हन बनकर उपदेश देते हैं पाकिस्तान के 'राधे पिता'

प्रक्षेपण का मकसद उकसाना नहीं
कुछ पर्यवेक्षकों का कहना है कि उत्तर कोरिया के इरादे अमेरिका और अन्य को दिखाने के लिए हो सकते हैं कि अगर कूटनीति विफल होती है तो क्या होगा, लेकिन मिसाइलों द्वारा अपेक्षाकृत कम उड़ान दूरी से यह भी पता चलता है कि प्रक्षेपण का मकसद उकसाना नहीं था. विशेषज्ञों का कहना है कि संभावित वार्ता के फिर से शुरू होने से पहले उत्तर कोरिया द्वारा इसे अभ्यास के साथ जारी करने के लिए एक बातचीत रणनीति थी. उत्तर कोरिया अपनी खराब अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए व्यापक स्वीकृति प्राप्त करना चाहता है, लेकिन अमेरिकी अधिकारी चाहते हैं कि उत्तर कोरिया महत्वपूर्ण निरस्त्रीकरण कदम उठाए.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के 12 साल के बच्चे में धड़केगा इस भारतीय महिला का दिल 

जून के अंत में मिले थे ट्रंप और किम

हाल के दिनों में, उत्तर कोरिया ने अमेरिकी और दक्षिण कोरिया की अपेक्षित ग्रीष्मकालीन सैन्य अभ्यासों पर दबाव बढ़ा दिया है कि इसे आक्रमण का पूर्वाभ्यास माना जा रहा है. पिछले हफ्ते, उत्तर कोरिया ने कहा कि वह ड्रिल के जवाब में अपने 20 महीने के परमाणु और लंबी दूरी के मिसाइल परीक्षणों को रोक हटा सकता है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी उत्तर कोरिया नीति में हथियारों की रोक को एक बड़ी उपलब्धि माना है.

HIGHLIGHTS

  • उत्तर कोरिया ने गुरुवार को दो छोटी दूरी की मिसाइलों का परीक्षण किया.
  • अगस्त में दक्षिण कोरिया औऱ अमेरिकी सेना करने जा रही सैन्य युद्धाभ्यास.
  • विशेषज्ञों के मुताबिक मिसाइल परीक्षण उकसाने के लिए नहीं किया गया.
missiles Kim Jong Un Test Donald Trump South Korea North Korea
      
Advertisment